advertisement
उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal Murder) से ठीक एक सप्ताह पहले, महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) में 54 वर्षीय केमिस्ट उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) की हत्या कर दी गई. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि कोल्हे की हत्या कथित तौर पर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से की गई है. आपको बता दें कि उमेश कोल्हे की हत्या 21 जून को हुई थी.
गृह मंत्रालय ने उमेश कोल्हे हत्याकांड की जांच NIA को सौंप दी है. हत्या के पीछे की साजिश, संगठनों की संलिप्तता और मामले में अंतरराष्ट्रीय साजिश की गहनता से जांच की जाएगी.
पुलिस ने घटना से जुड़े 7वें आरोपी को नागपुर, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी नीलिमा अराज, पुलिस निरीक्षक, सिटी कोतवाली थाना, अमरावती ने दी है. इसके साथ ही पुलिस ने वारदात में शामिल 6 आरोपियों की पहचान 22 साल के मुदस्सिर अहमद, 25 साल के शाहरुख पठान, 24 साल के अब्दुल तौफिक, 22 साल के शोएब खान, 22 साल के अतिब रशीद और 44 साल के युसूफकान बहादुर खान के रूप में हुई है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, यूसुफ खान जो एक क्लीनिक चलाता था उसने ग्रुप में ये फैलाया कि कोल्हे नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट कर रहा है. जिससे भड़ककर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक हत्या की वारदात 21 जून की रात 10 से साढ़े 10 बजे की बीच हुआ. 'अमित मेडिकल शॉप' के संचालक उमेश कोल्हे अपने बेटे संकेत और बहू वैश्नवी के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इस दौरान आरोपियों ने उन्हें रोका और छुरी से गर्दन पर हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. घटना के बाद उमेश का बेटा और बहू उन्हें लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि, "जांच के दौरान पता चला है कि कोल्हे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में व्हाट्सएप पर एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया था. गलती से उन्होंने इस पोस्ट को एक ऐसे ग्रुप पर भी शेयर किया था जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग भी जुड़े थे."
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से हत्या के सवाल पर उमेश कोल्हे के बेटे संकेत ने कहा कि,
जानकारी के मुताबिक हमले के वक्त उमेश कोल्हे के पास करीब 35 हजार रुपये भी थे. लेकिन हमलावरों ने पैसे नहीं लूटे. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या लूटपाट के इरादे से नहीं की गई थी.
वहीं इस मामले में बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि उमेश कोल्हे की हत्या नूपुर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पोस्ट को साझा करने वजह से हुई है.
वहीं बीजेपी नेता तुषार भारतीय ने आरोप लगाया कि अमरावती पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)