advertisement
उदयपुर हत्याकांड (Murder Case) में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. NIA की जांच में सामने आया है कि कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal Murder) के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. आरोपी मोहम्मद गौस (Mohammad Ghouse) पाकिस्तान में 'सलमान भाई' नाम के आदमी के संपर्क में था. उसने ही आरोपी को 'कुछ बड़ा करने के लिए' उकसाया था. इसके साथ ही जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने कन्हैयालाल की हत्या की पूरी प्लानिंग की थी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद गौस और रियाज (Riyaz) ने पिछले महीने की शुरुआत में निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग भी लिया था.
NIA की प्रारंभिक जांच के अनुसार, गौस और रियाज ने '10 से 15 जून के आसपास' हमले की योजना बनाना शुरू कर दिया था. जांच में ये भी सामने आया है कि धानमंडी इलाके में रहने वाले 'बबला भाई' नाम के एक शख्स ने 10-11 लोगों की लिस्ट तैयार की थी. और अलग-अलग लोगों को हमले की जिम्मेदारी सौंपी थी.
सूत्रों के मुताबिक, पूरे मामले में 'बबला भाई' की भूमिका और अन्य डिटेल्स की जांच की जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक गौस और रियाज ने कन्हैयालाल को अपने टारगेट के रूप में चुना, क्योंकि उनकी दुकान कन्हैयालाल की दुकान के नजदीक थी. जांच में ये भी सामने आया है कि इस हत्याकांड में कुछ स्थानीय युवकों ने गौस और रियाज की 'सक्रिय रूप से सहायता' की थी. सूत्रों ने बताया कि वसीम और मोहसिन खान ने 28 जून को हुए हमले से पहले दर्जी की दुकान की रेकी की थी.
मोहसिन और आसिफ हुसैन नाम के एक अन्य शख्स को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था.
सूत्रों ने बताया कि घटना वाले दिन गौस और रियाज अलग-अलग वाहनों से मालदा बाजार आए थे, जहां कन्हैयालाल की दुकान थी. आरोपियों ने मोहसिन की दुकान के पास अपनी गाड़ी खड़ी की थी और उससे नजर रखने को कहा था.
NIA की जांच में ये भी सामने आया है कि वारदात के बाद आरोपी अजमेर भागने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें राजसमंद के भीम से गिरफ्तार कर लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)