Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को ब्लैकमेल करने की आरोपी डिजाइनर गिरफ्तार

Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को ब्लैकमेल करने की आरोपी डिजाइनर गिरफ्तार

Amruta Fadnavis ने रिश्वत व ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
पत्नी अमृता के साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
i
पत्नी अमृता के साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
(फोटोः @fadnavis_amruta)

advertisement

महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) को ब्लैकमेल और रिश्वत देने के मामले में पुलिस ने ठाणे जिले के उल्हासनगर से दो व्यक्तियों सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी और उनकी पेशेवर डिजाइनर बेटी अनिक्षा जयसिंघानी को गिरफ्तार कर लिए है.

उनके खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 120 (बी), और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 8 और 12 के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच अभी भी जारी है.

दरअसल अमृता फडणवीस ने गुरुवार को इन दोनों के खिलाफ रिश्वत व ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.

देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि उनकी पत्नी अमृता करीब डेढ़ साल से अनिक्षा के संपर्क में थीं. उन्होंने कहा कि एक बार अनिक्षा ने उनके घर आकर एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की थी. और जब वह नहीं माने, तो धमकी दी थी और ब्लैकमेल भी किया था. अनिक्षा ने अमृता को उनके सामाजिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों में प्रचार के लिए कुछ डिजाइनर कपड़े और आभूषण भी दिए थे.

अनिक्षा ने अमृता को कई तरीकों से लुभाने की कोशिश की थी. यहां तक की अनिक्षा ने कहा था कि वह अमृता को पैसे कमाने के कई तरीके बताएगें. उसने कहा कि उसके पिता पुलिस को सट्टेबाजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं और फडणवीस पुलिस को उन सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देकर पैसा कमा सकते हैं.

उसने अपने पिता से जुड़े आपराधिक मामले में हस्तक्षेप करने पर 1 करोड़ रुपये की पेशकश की थी. परन्तु अमृता उसके जाल में नहीं फंसी थी. कुछ दिनों बाद अनिक्षा ने अज्ञात तरीके से अमृता को कुछ वीडियो क्लिप, आवाज और टेक्स्ट संदेश भी भेजे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद फडणवीस ने कहा कि उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

विधानसभा के बाहर फडणवीस ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर उंगली उठाते हुए कहा कि इस मामले में कई सनसनीखेज बातें सामने आ सकती हैं. जिनमें एक पूर्व पुलिस आयुक्त जैसे कुछ बड़े नाम शामिल हैं जो कि वह जांच के बाद बताएगें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT