advertisement
अरुणाचल प्रदेश के तिराप जिले में उग्रवादियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है. उग्रवादियों ने नेशनल पीपुल्स पार्टी के विधायक तिरोंग अबो समेत 11 लोगों की हत्या कर दी. इस हमले में विधायक के बेटे की भी मौत हो गई. दो लोगों की हालत गंभीर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NSCN उग्रवादियों ने घात लगाकर तिरोंग अबो की गाड़ी रोकी और घटना को अंजाम दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक तिरोंग अबो तीन गाड़ियों के काफिले के साथ जा रहे थे. इनमें से काफिले की पहली गाड़ी उनका बेटा चला रहा था. उग्रवादियों ने उनके काफिले को रोककर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दी. सभी उग्रवादी लड़ाके की वेशभूषा में थे. तिरोंग अबो मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी के विधायक थे, उनकी इस हादसे में मौत हो गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उग्रवादियों ने तिरोंग अबो को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया. उग्रवादियों ने इससे पहले भी एनपीपी और बीजेपी के कई नेताओं की हत्या की है.
तिरोंग अबो इस बार एनपीपी की सीट पर चुनाव मैदान पर खड़े हुए थे. इससे पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से विधायक चुने गए थे. फिलहाल, असम राइफल्स के जवान घटना वाले पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)