advertisement
गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ (Ashraf) हत्याकांड मामले में प्रयागराज पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. आरोपी लवलेश तिवारी (Lovelesh Tiwari), मोहित उर्फ सनी (Mohit alias Sunny) और अरुण मौर्य (Arun Maurya) के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. हत्या के पीछे की वजह भी सामने आ गई है. FIR के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपी ने बताया कि उनका मकसद अतीक अहमद गैंग का सफाया करना था और इस वारदात के जरिए प्रदेश में नाम कमाना था.
हत्याकांड के अगले दिन यानी 16 अप्रैल को तीनों आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज हुई है. तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, धारा 307, आर्म्स एक्ट की धारा 3, आर्म्स एक्ट की धारा 7, आर्म्स एक्ट की धारा 25, आर्म्स एक्ट की धारा 27 और आपराधिक कानून संसोधन की धारा 7 के तहत FIR दर्ज की गई है.
FIR के मुताबिक, अपराधियों से नाम पूछा गया तो एक ने अपना नाम लवलेश तिवारी, उम्र 22 साल, जनपद बांदा का बताया. दूसरे ने अपना नाम मोहित उर्फ सनी, उम्र 23 साल, जनपद हमीरपुर और तीसरे ने अपना अरुण कुमार मौर्या, उम्र 18 साल, जनपद कासगंज बताया.
इसके साथ ही आरोपियों ने बताया कि हम लोग पुलिस के घेरे का अनुमान नहीं लगा पाए और हत्या करके भागने में सफल नहीं हो पाए और पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई में हम लोग पकड़े गए.
FIR के मुताबिक, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी रिमांड की सूचना जब से हमें मिली थी तब से हम लोग मीडियाकर्मी बनकर यहां के स्थानीय मीडियाकर्मियों की भीड़ में रहकर इन दोनों को मारने की फिराक में थे, लेकिन सही समय और मौका नहीं मिल पाया. आरोपियों ने आगे बताया कि आज मौका मिला तो हम लोगों ने घटना को अंजाम दिया.
FIR कॉपी के मुताबिक, पुलिस अतीक अहमद और अशरफ को लेकर करीब 22:35 बजे हॉस्पिटल पहुंची थी. हॉस्पिटल गेट पर गाड़ी खड़ी की गई. ड्राइवर महावीर सिंह और सत्येंद्र कुमार को गाड़ी के पास छोड़ दिया गया. शेष पुलिस बल के साथ अतीक और अशरफ को एक ही साथ हथकड़ी लगाकर गाड़ी से उतारकर सुरक्षा घेरे में हॉस्पिटल की तरफ ले जाया जा रहा था. इस दौरान मीडियाकर्मियों के हुजूम ने सुरक्षा घेरे में चल रहे अभियुक्त अतीक और अशरफ की बाइट लेने के लिए अपने-अपने कैमरे और माइक आईडी लेकर सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए अतीक-अशरफ के करीब पहुंच गए.
FIR में आगे बताया गया है कि मीडियाकर्मियों को देखकर बाइट देने के लिए इच्छुक अतीक और अशरफ के कदम चलते-चलते थम गए. दोनों बाइट देने लगे तो पुलिसकर्मियों ने चलने के लिए दोनों को पुश किया.
हमलावरों की गोली से गंभीर रूप से घायल अतीक-अशरफ को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया.
FIR में बताया गया है कि गोलीबारी में पुलिसकर्मी मान सिंह के दाहिने हाथ में गोली लगी. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. वहीं आरोपी लवलेश भी फायरिंग में घायल हुआ है. जिसका इलाज प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
इसके साथ ही FIR में बताया गया है कि, मौके पर हाथों से लोड हथियार लिए अपराधियों को पकड़ा गया तो अपराधियों ने हथियार अपने-अपने हाथ से छोड़ दिए, जो घटनास्थल पर पड़े हैं. मीडियाकर्मी खबर को कवर कर रहे थे. उनके द्वारा फायरिंग की घटना को कैमरे में कवर किया गया. फायरिंग के दौरान भगदड़ में कुछ पत्रकार चोटिल भी हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)