Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अतीक अहमद का वकील विजय मिश्रा गिरफ्तार, उमेश पाल हत्याकांड में चल रहा था फरार

अतीक अहमद का वकील विजय मिश्रा गिरफ्तार, उमेश पाल हत्याकांड में चल रहा था फरार

Atiq Ahmed Lawyer Arrested | उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी विजय कुमार मिश्रा फरार चल रहा था.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>वकील विजय मिश्रा   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी&nbsp;है</p></div>
i

वकील विजय मिश्रा उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है

क्विंट हिंदी

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपी और अतीक अहमद के वकील विजय कुमार मिश्रा को गिरफ्तार (Atiq Ahmed Lawyer Arrested) कर लिया है. अतीक के एक और वकील खान सौलत हनीफ के बयान और मोबाइल डिटेल के आधार पर गिरफ्तारी की गई है.

प्रयागराज के डीसीपी दीपक ने जानकारी दी कि धूमनगंज थाना पुलिस ने विजय कुमार मिश्रा को रविवार, 30 जुलाई को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की 8 धाराओं (147/148/149/302/307/506/34/120) में मामला दर्ज है.

लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में हयात होटल के पास से पुलिस टीम ने विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया है.

उमेश पाल की हत्या में शूटर को लोकेशन बताने का आरोप

बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में गवाह उमेश पाल की हत्या में एक आरोपी विजय मिश्रा भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसपर आरोप है कि इसने ही उमेश पाल की हत्या में शूटर को लोकेशन बताने में मदद की थी.

अतीक के वकील सौलत को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी, और उसी के बयान के आधार पर विजय मिश्रा का नाम उमेश पाल हत्याकांड केस में जोड़ा गया था. इसी मामले में अब विजय की गिरफ्तारी हुई है. मामले में नाम आने के बाद से वह फरार चल रहा था. प्रयागराज में विजय मिश्रा पर प्लाई व्यापारी से रंगदारी मांगने का केस भी दर्ज है.

कुख्यात गैंगस्टर और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल 2023 की रात प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल के बाहर पुलिस कस्टडी में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना को अंजाम देने वाले शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था और अब जेल में बंद हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT