Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बलिया: BJP वर्कर ने SDM, SO के सामने मारी गोली, दुकान की थी बोली

बलिया: BJP वर्कर ने SDM, SO के सामने मारी गोली, दुकान की थी बोली

बलिया के एसपी देवेंद्र नाथ का कहना है कि बैठक के वक्त दो पक्षों में हुए विवाद के कारण ही इस वारदात को अंजाम दिया गया

मोहम्मद सरताज आलम
क्राइम
Updated:
बलिया: BJP वर्कर ने SDM, SO के सामने मारी गोली, दुकान की थी बोली
i
बलिया: BJP वर्कर ने SDM, SO के सामने मारी गोली, दुकान की थी बोली
null

advertisement

उत्तर प्रदेश से वारदात की एक और खबर सामने आई है जहां अफसरों के सामने ही एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला बलिया जिले का है, जहां के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में कोटे की दुकान का आवंटनचल रहा था. इस खुली बैठक के वक्त एसओ और एसडीएम भी मौजूद थे और वहीं सबके सामने ही धीरेंद्र सिंह नाम के एक शख्स ने जयप्रकाश पाल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा हत्या कर दी.

बलिया के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ का कहना है कि बैठक के वक्त दो पक्षों में हुए विवाद के कारण ही इस वारदात को अंजाम दिया गया.

सीएम योगी के निर्देश पर एसडीएम सस्पेंड

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से एसडीएम सीओ और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने कहा कि अफसरों और पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच होगी अगर कोई भी जिम्मेदार पाया गया तो आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी का कार्यकर्ता है गोली चलाने वाला शख्स

गोली चलाने वाला शख्स धीरेंद्र सिंह बीजेपी का कार्यकर्ता है. क्विंट हिंदी से बातचीत में बलिया के बैरिया विधानसभा से विधायक सुरेंद्र सिंह ने इस बात की जानकारी दी. सुरेंद्र सिंह का कहना है कि बैठक के दौरान दो पक्षों में पत्थरबाजी भी हुई और इस दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया.

वहीं समाजवादी पार्टी के MLC सुनील सिंह साजन का दावा है कि शख्स आरोपी शख्स बीजेपी में रसूख रखता है और विधायक सुरेंद्र सिंह का करीबी है. उनका कहना है कि प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से नाकाम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Oct 2020,08:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT