advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) में दलित नाबालिग की खुदकुशी से मौत के बाद पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है. इस पूरे मामले में बाराबंकी पुलिस पर घोर लापरवाही और संवेदनहीनता के आरोप लग रहे हैं. मृतका के परिजनों का आरोप है केस दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने की वजह से नाबालिग परेशान थी. आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा था. इसी से परेशान होकर नाबालिग पीड़ित ने खुदकुशी कर ली, जिससे उसकी मौत हो गई.
ये पूरा मामला बाराबंकी के हैदरगढ़ इलाके की है. परिजनों का आरोप है कि, 8 जून को दलित नाबालिग के साथ गांव के ही सोनू नाम के युवक ने रेप की कोशिश की थी. इसके बाद नाबालिग के परिवार वाले थाने पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन सभी को दिनभर थाने में बिठाए रखा और शाम को सुलह करवाकर वापस भेज दिया.
परिजनों का कहना है कि...
आरोप है कि इसी के चलते नाबालिग की गुरुवार, 22 जून को खुदकुशी से मौत हो गई. मृतका के परिजनों का कहना है कि आरोपी के परिजन खुलेआम कह रहे थे कि चाहे जितना पैसा लग जाए कार्रवाई नहीं होने देंगे.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में शनिवार, 17 जून को हैदरगढ़ थाने में IPC की धारा 376, 511, 506 और 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी सोनू के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसके 5 दिन बाद यानी गुरुवार, 22 जून को नाबालिग की सुसाइड से मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाबालिग का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी सोनू के खिलाफ IPC की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज किया.
नाबालिग से रेप के प्रयास करने वाले आरोपी सोनू को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सोनू के बाएं पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)