advertisement
राजस्थान (Rajasthan) में बीकानेर के खाजूवाला में एक दलित (Dalit) युवती के साथ पहले रेप और फिर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामले में युवती के परिवार ने दो पुलिस वालों पर आरोप लगाया है. जिसके बाद इन दोनों आरोपी पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है. लेकिन इनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवार धरने पर बैठा है.
बताया जा रहा है कि बीस साल की इस युवती से एक घर में पहले रेप किया गया और बाद में उसे वहीं मारकर पटक दिया गया.
खाजूवाला कस्बे में 20 जून की दोपहर एक युवती का शव मिला था. युवती के पिता ने इस संबंध में खाजूवाला थाने के कॉन्स्टेबल मनोज और भागीरथ के साथ एक और युवक पर रेप व हत्या का मामला दर्ज करवाया है. परिजनों ने कुछ और युवकों पर भी संदेह जताया है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी तेजस्वनी गौतम और दूसरे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर सबूत इकठ्ठा करवाए गए. वहीं पुलिस की एक टीम संदिग्धों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती हर रोज सुबह कोचिंग जाती थी. मंगलवार को भी वो घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते में ही उसके साथ यह घटना हुई. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से परिवार में पुलिस के प्रति नाराजगी है. वहीं, बीजेपी नेता भी परिवार के धरने में शामिल हो गए हैं. धरना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
इधर इस मामले में बीजेपी ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा है कि यदि पुलिस व्यवस्था संभल नहीं रही तो गहलोत इस्तीफा दें दे. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं के साथ एक के बाद एक ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रहा.
(इनपुट—पंकज सोनी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)