advertisement
बिहार (Bihar) के भोजपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने सरेआम मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की पूरा वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गयी है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों को चिन्हित कर उनकी तलाश तेज कर दी गयी है.
रविवार, 14 मई को कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के आरा-सिन्हा मुख्य मार्ग के सरैया बाजार में महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव (45) की दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, महेंद्र कृष्णागढ़ थाना में किसी काम से गये थे, वहां से लौटे वक्त थाने से चार-पांच सौ किलोमीटर दूर हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
मृतक के पुत्र अंकु कुमार ने कहा, "एक केस में पंचायत करने पापा थाने गये थे. मेरे मम्मी पर भी झूठा केस किया गया था और पिछले साल होली के दिन उन पर गोली चलायी गयी थी."
पुलिस अधिकारी ने कहा, "सवा आठ-साढ़े आठ बजे के करीब महेंद्र यादव थाने से 400-500 मीटर दूर निकले होंगे कि तभी दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. वह बुलेट से जा रहे थे, लेकिन गोली लगने पर गिर गये. इसके बाद आरोपियों ने उन्हें तीन से चार गोली मारी जिससे मुखिया पति की मौके पर ही मौत हो गयी."
अधिकारी ने कहा, "पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया लेकिन वो छुप गये हैं. हम उनकी तलाशी में लगे हुए हैं. बाइक पकड़ ली और पता कर लिया है कि वो किसकी है. पूर्व मुखिया पर आरोप लगाया जा रहा है, मामले की जांच कर रहे हैं और जो दोषी होगा उसको सजा मिलेगी."
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों ने आरा–सरैया मुख्य मार्ग सरैया गांव के समीप सड़क जाम और हत्या के विरोध में आरोपी के घर में घुसकर की तोड़फोड़ की और घरों से समान निकालकर आग के हवाले कर दिया.
(इनपुट - महीप राज)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)