Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार पुलिस के कॉन्स्टेबल का पटना से अपहरण, 12 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

बिहार पुलिस के कॉन्स्टेबल का पटना से अपहरण, 12 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Bihar Crime News: शिव नगर के नजदीक 4 से 5 लोगों ने बोलेरो गाड़ी से उनका अपहरण किया

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिहार पुलिस के कॉन्स्टेबल का अपहरण,12 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली</p></div>
i

बिहार पुलिस के कॉन्स्टेबल का अपहरण,12 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

फोटो- Accessed by quint

advertisement

अपराधियों के बुलंद हौसले के आगे बिहार पुलिस पस्त दिख रही है. बेगूसराय गोलीकांड के बाद वैशाली में फायरिंग हुई और अब राजधानी पटना से ही बिहार पुलिस के कॉन्स्टेबल का ही अपराधियों ने अपहरण कर लिया. अपराधियों ने BMP 5 में कॉन्स्टेबल के पोस्ट पर कार्यरत सिपाही शशिभूषण सिंह का अपहरण राजधानी पटना से कर लिया है. अपहरण से 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

क्या है पूरा मामला?

इस घटना की जानकारी देते हुए शशि भूषण सिंह की धर्मपत्नी मंजू सिंह ने बताया कि शनिवार, 24 सितंबर की सुबह उनके पति शशि भूषण ड्यूटी के लिए रूपसपुर के गंगानगर से निकले थे. जब घर नहीं लौटे तो पत्नी ने खोजबीन शुरू कर दी. इस बीच उन्हें यह पता चला कि महुआ बाग के शिव नगर के नजदीक से 4 से 5 लोगों ने बोलेरो गाड़ी से उनका अपहरण कर लिया है.

इस घटना से परेशान मंजू सिंह ने रूपसपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है.

मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ के सिपाही शशि भूषण मूल रूप से आरा के पूरा गांव के निवासी हैं. उनके परिवार में एक बेटा समर कुमार जो 7 वर्ष का है जबकि एक बेटी सोनी कुमारी 5 वर्ष की है. 2 वर्ष पूर्व वे एसटीएफ में थे. इसके बाद उनका स्थानांतरण बीएमपी 5 में लाइन बाबू के यहां मुंशी के पद पर कार्यरत हैं.

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने किडनैपिंग की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि, ''सिपाही शशि भूषण के अपहरण को लेकर रूपसपुर थाना में आवेदन आया है. रूपसपुर थाना छानबीन में जुटी है. सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.''

बिहार पुलिस के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, सुबह 7:00 से 8:00 के बीच में बोलेरो पर सवार चार से पांच की संख्या में अपराधियों ने सिपाही शशि भूषण के अपहरण की घटना को अंजाम दिया है. सिपाही के अपहरण के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. सिपाही की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.

(इनपुट- Mahip Raj)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT