ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेगूसराय गोलीकांड के बाद वैशाली में आतंक, आधा किलोमीटर तक बदमाशों ने की फायरिंग

Vaishali Firing: घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस जांच में जुटी है, किसी को गोली लगने की खबर नहीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के बेगूसराय गोलीकांड (Begusarai Firing) के बाद अब वैशाली (Vaishali Firing) में भी अपराधियों ने दहशत फैलाना शुरू कर दिया है. अभी बेगूसराय में हुई फायरिंग से जुड़ीं सुर्खियां थमी नहीं थीं कि वैशाली में बाइक सवार अपराधी हाजीपुर मरई रोड पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए पासवान चौक की तरफ भाग गए. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस जांच में जुटी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है की पासवान चौक की तरफ से शहर में घुसते ही एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मड़ई चौक के पास और आदर्श अस्पताल के सामने अंधाधुंध फायरिंग की. इसके बाद अपराधी गोलीबारी करते हुए राजेन्द्र चौक की तरफ भाग निकले. इस बीच लगभग आधे किलोमीटर तक अपराधियों ने हथियार लहराते हुए गोलीबारी की है.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की टीम मौके पर पहुंच कर अपराधियों के पीछे गई. लेकिन अपराधियों का कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस ने पूरे शहर की घेराबंदी कर बॉर्डर को सील कर दिया है.

प्रत्यक्षदर्शी विवेक कुमार चौहान ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि जिस बाइक से फायरिंग की ये घटना हुई है, उसपर दो लोग सवार थे. उन्होंने कहा कि अपराधियों ने 3 राउंड फायरिंग की है.

वैशाली टाउन पुलिस स्टेशन के एसआई शैलेंद्र शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि मौके से पुलिस को गोली के खोखे मिले हैं. 'यह अपराधी किसी को निशाना बना फायरिंग कर रहे थे या नहीं' के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस इसकी अभी जांच कर रही है.

बता दें कि इससे पहले बेगूसराय में 13 सितंबर की शाम चार अपराधियों के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. अपराधियों ने बछवाड़ा, तेघरा, फुलवरिया और चकिया थाना क्षेत्र में सड़क किनारे राहगीरों को अपना निशाना बनाया था. 11 लोगों को घायल करने के बाद अपराधी फरार हो गए थे. जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर चारों अपराधियों की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने बताया है कि अपराधियों का मकसद अब तक की जांच में सिर्फ दहशत फैलाना ही दिख रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×