Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बुलंदशहर हत्याकांड में खुलासा:'वो उसे मारने के बाद उसके घर पर जाकर गम मनाते रहे'

बुलंदशहर हत्याकांड में खुलासा:'वो उसे मारने के बाद उसके घर पर जाकर गम मनाते रहे'

पुलिस ने जिसे संदिग्ध बताकर नुमाइश कराई, उसे अब बेगुनाह करार दे दिया

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बुलंदशहर हत्याकांड के आरोपी</p></div>
i

बुलंदशहर हत्याकांड के आरोपी

(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

advertisement

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नाबालिग दलित लड़की की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. ट्यूशन से जाते समय दलित छात्रा की हत्या सिर्फ इसलिए की गई थी, क्योंकि छात्रा ने युवक के प्रपोजल को नामंजूर करते हुए उसे थप्पड़ मार दिया था. इससे गुस्साए युवक ने अपने दो साथियों की मदद से छात्रा की हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया.

इतना ही नहीं, हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी पीड़ित परिवार के गम में भी शामिल हुआ है. इस कारण शुरुआत में पुलिस को उसपर संदेह नहीं हुआ.

क्या है मामला?

खुर्जा कोतवाली देहात के गांव किर्रा में नाबालिग दलित छात्रा 30 सितंबर की दोपहर ट्यूशन के लिए घर से खुर्जा जा रही थी. छात्रा गांव से कुछ दूर निकली ही थी कि उसी के गांव के रहने वाले सुनील ने उसे रास्ते में रोका और छात्रा को प्रपोज कर दिया. छात्रा ने इसका विरोध करते हुए सुनील को थप्पड़ जड़ दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फोन पर पीड़ित और आरोपी की हुई थी बात

बुलंदशहर ASP संतोष कुमार सिंह के मुताबिक, आरोपी सुनील छात्रा को पहले से ही जानता था. दोनों के बीच जुलाई तक फोन पर संपर्क भी रहा है. लेकिन वो कुछ दिन पहले दिल्ली चला गया था. जब वह दिल्ली से लौटा तो छात्रा ने उससे बात करनी बंद कर दी. इसी को लेकर वो घटना वाले दिन छात्रा के सामने अपने प्रेम का प्रस्ताव रखने गया था, लेकिन छात्रा ने उसको थप्पड़ जड़ दिया.

इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ. मारपीट में छात्रा को चोट आई और उससे उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद शव को गड्ढे में फेंककर आरोपी फरार हो गए.

पुलिस ने इससे पहले मामले में एक शख्स को आरोपी समझकर पकड़ा था, जिसे अब छोड़ दिया गया है.

गांव में मनाते रहे मौत का गम

इसमें उल्लेखनीय है कि जिस वक्त पुलिस और ग्रामीण आरोपियों की तलाश में खेतों में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तब आरोपी भी पुलिस और ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपी की तलाश में जुटे हुए थे.

पुलिस की स्वाट टीम ने 300 से ज्यादा फोन को सर्विलांस पर डालकर 100 लोगों से ज्यादा से पूछताछ कर और घटनास्थल के पास के फोन की लोकेशन ट्रेस पुलिस ने नाबालिग आरोपी की गिरफ्तारी की, जिसने जुर्म कबूल किया और बाकी दोनों की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आला कत्ल पत्थर और लाल रंग की टी शर्ट भी बरामद की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Oct 2021,09:57 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT