Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखीमपुर हिंसा: "करीब के अस्पताल ले जाते तो बच सकते थे, शायद गोली भी लगी थी"

लखीमपुर हिंसा: "करीब के अस्पताल ले जाते तो बच सकते थे, शायद गोली भी लगी थी"

LAKHIMPUR VIOLENCE|मृतक पत्रकार के भाई ने कहा पुलिस की लापरवाही की वजह से मेरे भाई की मौत हुई

पीयूष राय
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p><strong>Lakhimpur Khiri&nbsp;</strong>में हुई हिंसा</p></div>
i

Lakhimpur Khiri में हुई हिंसा

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Violence) में प्रदर्शन कर रहे किसानों को तीन कारों ने कुचल दिया. इस घटना में किसानों के साथ-साथ एक पत्रकार की भी मौत हो गई. जिसके बाद अब पत्रकार रमन कश्यप के भाई ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

पत्रकार के भाई का कहना है के एक तो उनके भाई को पुलिस द्वारा पहले ही मृत मान लिया गया. न उन्हें अस्पताल ले जाया गया न उन्हें बचने की कोशिश की गई.

पत्रकार के भाई ने कहा उन्हें तो यह भी शक है के शायद उनके भाई की हत्या गोली लगने से हुई है. हलांकि वह इसकी पुष्टि नहीं कर सकते.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'पुलिस चाहती तो शायद मेरा भाई बच जाता'

पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन कश्यप ने क्विंट को बताया की जिस रास्ते से उनके भाई को मोर्चरी ले जाया गया उसी रास्ते के बीच में एक अस्पताल पड़ता है लेकिन पुलिसवालों ने एक बार भी मेरे भाई को डॉक्टर को दिखाना ठीक नहीं समझा. रमन कश्यप ने आगे कहा,

" मेरे भाई की बॉडी पर रगड़ के निशान थे और एक ऐसा छेद था जिससे यह प्रतीत होता है के शायद उनकी मृत्यु गोली लगने से हुई हो लेकिन मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता "
पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन कश्यप

पवन ने कहा जो वीडियो आया उसमे साफ दिख रहा है की किसानो पर बिलकुल फिल्मी स्टाइल में गाड़ी चढाई गई और उसी वजह से मेरे भाई की मौत हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Oct 2021,08:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT