advertisement
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. शनिवार, 4 नवंबर को नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में बीजेपी नेता की हत्या कर दी. बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे कौशलनार बाजार में चुनाव प्रचार के लिए गए थे, जहां नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी. बता दें कि रतन दुबे जिला पंचायत सदस्य भी थे. वहीं नारायणपुर एसपी ने कहा कि वारदात की जांच की जा रही है.
सूत्रों की मानें तो रतन दुबे चुनाव प्रचार के लिए नारायणपुर के धौड़ई इलाके में पहुंचे हुए थे और मंच से भाषण दे रहे थे. कुछ गड़बड़ी का एहसास होते ही मार्केट की तरफ भागे, जहां कथित तौर पर नक्सलियों ने सर पर कुल्हाड़ी मारकर उनकी हत्या कर दी.
आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि शनिवार, 4 नवंबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे अज्ञात माओवादियों ने धारदार हथियार से हमला कर रतन दुबे की हत्या कर दी है. घटना की सूचना पर पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नारायणपुर के लिए रवाना हुई है.
बीजेपी नेता की हत्या के बाद पार्टी कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी छत्तीसगढ़ ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा, "चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है इस कांग्रेसी कुशासन से लड़ने वाले हर एक भाजपा नेता और कार्यकर्ता की टारगेट किलिंग बढ़ती जा रही है."
इसके साथ ही पार्टी की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस शासन की शह पर नक्सलियों ने फिर कायराना हरकत दिखाते हुए नारायणपुर के जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे जी की निर्मम हत्या कर दी. कांग्रेस सरकार राजनीति के निम्न स्तर पर है.
बीजेपी ने पार्टी नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पार्टी मृतक नेता के शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ी है.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी नेता की हत्या पर दुख जताया है. उन्होंने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट किया, "नारायणपुर में भाजपा के हमारे जिला उपाध्यक्ष और कौशलनार क्षेत्र से जनपद सदस्य श्री रतन दुबे जी की हत्या का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को धैर्य व संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं."
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने और भाजपा को डराने के उद्देश्य से लगातार हमारे साथियों की टारगेट किलिंग करवाने वाली कांग्रेस यह समझ ले कि भाजपा डरने वाली नहीं है, छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है. बहुत जल्द नक्सलियों के साथ ही हर अपराधी को उल्टा लटकाकर हिसाब लिया जाएगा."
5 फरवरी: नीलकंठ ककेम, मंडल प्रमुख, आवापल्ली, बीजापुर
10 फरवरी: सागर साहू, BJP उपाध्यक्ष, नारायणपुर
11 फरवरी: रामधर अलामी, BJP नेता, दंतेवाड़ा
29 मार्च: रामजी डोडी, BJP नेता, नारायणपुर
21 जून: अर्जुन काका, ST मोर्चा के जिला प्रमुख, बीजापुर
20 अक्टूबर: बिरझू तारम, BJP कार्यकर्ता, मोहला मानपुर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)