Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तानी लिंक, PMO अधिकारी तो कभी सर्जन बन कश्मीरी ठग पर 6 महिलाओं से शादी का आरोप

पाकिस्तानी लिंक, PMO अधिकारी तो कभी सर्जन बन कश्मीरी ठग पर 6 महिलाओं से शादी का आरोप

पहचान बदलकर कभी खुद को सर्जन, कभी पीएमओ में काम करने वाला अधिकारी, कभी एनआईए के साथ काम करने वाला तो कभी कुछ और बताता है.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तानी लिंक, 100+ फर्जी दस्तावेज- पहचान बदलने वाला धोखेबाज ओडिशा से गिरफ्तार</p></div>
i

पाकिस्तानी लिंक, 100+ फर्जी दस्तावेज- पहचान बदलने वाला धोखेबाज ओडिशा से गिरफ्तार

(प्रतीकात्मक फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

ओडिशा (Odisha) पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने लोगों को धोखा देने के आरोप में 37 साल के सैयद ईशान बुखारी को शनिवार, 16 दिसंबर को ओडिशा के जयपुर जिले के नेउलपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है. ये शख्स अपनी पहचान बदलता रहता है, इसमें 6 अलग-अलग लड़कियों से शादी की और इसके पास 100 फर्जी दस्तावेज पाए गए हैं.

पाकिस्तान से कनेक्शन

आरोप है कि सैयद कभी खुद को सर्जन बताता है, कभी पीएमओ में काम करने वाला अधिकारी, कभी एनआईए के साथ काम करने वाला तो कभी कुछ और.

सैयद कश्मीर के कुपवाड़ा का रहने वाला है, जिसे पहचान बदलकर लोगों को धोखा देने के आरोप में ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है. वह समय-समय पर अपनी पहचान बदलता रहता था.

एसटीएफ महानिरीक्षक जेएन पंकज ने कहा कि कई फर्जी पहचान वाले व्यक्ति (सैयद) के कथित तौर पर पाकिस्तान के कई लोगों और केरल के कुछ संदिग्ध तत्वों के साथ संबंध हैं. अधिकारी ने कहा कि पुलिस को उसका संबंध पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से नहीं मिला है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

100 से ज्यादा फर्जी जस्तावेज

  • उसने लोगों को दिखाने के लिए जाली दस्तावेज बनाए हैं - उसके पास अमेरिका के टॉप आइवी लीग कॉलेज, कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से मेडिकल डिग्री का सर्टिफिकेट है.

  • एक डॉक्टर के रूप में अपनी पहचान को पुख्ता करने के लिए इस ठग ने कनाडाई स्वास्थ्य सेवा संस्थान और तमिल नाडु के वेल्लोर में क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज की एक मेडिकल डिग्री बना ली थी.

  • लोगों को धोखा देने के लिए एक नई पहचान बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय डिग्री, शपथ पत्र, बांड, एटीएम कार्ड, खाली चेक, आधार कार्ड और विजिटिंग कार्ड जैसे दस्तावेज ठग के पास से बरामद हुए हैं.

  • एसटीएफ टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने 100 से अधिक दस्तावेज और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है.

कई महिलाओं से की शादी

जेएन पंकज ने कहा कि कई पहचान रखने वाले इस व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, कश्मीर और देश के कई हिस्सों से आने वाली कम से कम छह महिलाओं से शादी की है और कई महिलाओं के साथ यह संबंध में रहा है.

वह कई वेबसाइटों और ऐप्स पर सक्रिय था और लोगों को धोखा देने के लिए अपनी पहचान का इस्तेमाल करता था.

क्या ये पाकिस्तानी जासूस है?

आरोपी के राष्ट्र-विरोधी तत्वों के साथ कुछ संबंध हैं, लेकिन अभी ज्यादा जानकारी नहीं है और जांच की जरूरत है.

हिंदुस्तान टाइम्स ने जेएन पंकज के हवाले से बताया:

"आरोपी धोखेबाज है - इसको लेकर हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं. आतंकी साजिशों में उसकी संलिप्तता के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन उसके पाकिस्तान के साथ कुछ संबंध हैं और इसकी पुष्टि की जाएगी. हम इस बात से भी इनकार नहीं कर सकते कि वह एक पाकिस्तानी जासूस था. लेकिन अभी तक, हमारे पास ज्यादा सबूत नहीं हैं. हालांकि, हम एनआईए के संपर्क में हैं."

कश्मीर पुलिस भी बुखारी को गिरफ्तार करने की तलाश में थी, जो जालसाजी और धोखाधड़ी के कई मामलों से जुड़ा था और उसके खिलाफ पहले से ही गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था.

एसटीएफ महानिरीक्षक ने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और पंजाब, कश्मीर और ओडिशा की एक संयुक्त टीम उससे पूछताछ करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT