advertisement
हवाला रैकेट में शामिल जेट एयरवेज की एयर होस्टेस को तीन करोड़ रुपये से अधिक विदेशी रकम के साथ सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को जेट के कुछ अन्य कर्मचारियों पर भी हवाला रैकेट का शक है.
आरोपी एयरहोस्टेस ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसके पति को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वो हवाला रैकेट में शामिल थी.
गिरफ्तार की गयी एयरहोस्टेस देवेशी कुलश्रेष्ठ और एजेंट अमित मल्होत्रा को मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एजेंसी ने अदालत से अनुरोध किया था कि आरोपियों को फिलहाल दो सप्ताह के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जाए. डीआरआई ने मल्होत्रा की पहचान कथित हवाला कारोबारी के तौर पर की है.
अदालत ने आरोपियों को 11 जनवरी को संबंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया. एजेंसी ने अदालत को बताया कि उन्होंने जो अपराध किया वह गैर-जमानती है और जांच लंबित है.
एजेंसी ने कहा, उसके चेक्ड-इन में लाये गये सामान और हैंड बैगेज की जांच के दौरान एल्युमिनियम फॉयल में लिपटे 4,80,200 डॉलर जब्त किए गए जिनका बाजार मूल्य 3.25 करोड़ रुपये है.
आरोप है कि मल्होत्रा विदेशी मुद्रा की तस्करी के लिए चालक दल के सदस्यों का इस्तेमाल करने के तरीके को अपना रहा था. उसने छह महीने पहले भारत की एक उड़ान के दौरान जेट एयरवेज की कर्मी से दोस्ती कर ली थी.
ये भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव की सेवा के लिए जेल में पहुंचे दो सेवक!
(इनपुटः PTI से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)