advertisement
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को करोड़ों रुपये के व्यापम परीक्षा घोटाले के 2011 के प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) मामले से जुड़े 95 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया. सीबीआई के आरोपपत्र में साल 2011 में व्यापम घोटाले से जुड़े 83 परीक्षार्थियों, चार व्यापम अधिकारियों और आठ दलालों के नाम हैं.
व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) में 2013 में घोटाला सामने आया था, जब परीक्षार्थियों ने अधिकारियों को रिश्वत देकर खुद की कॉपियां दूसरों से लिखवाईं थीं. ये घोटाला 1995 में शुरू हुआ था, जिसमें नेता, वरिष्ठ अधिकारी और व्यापारी शामिल थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने इस मामले को 2015 में 9 जुलाई को केस अपने हाथ में लिया था.
जस्टिस लोया की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तारीख तय किए बिना सुनवाई एक हफ्ते के लिए टाल दी है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई. सुनवाई शुरू होने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने विशेष सीबीआई जस्टिस बीएच लोया की मौत से संबंधित दस्तावेजों को सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में पेश किया.
इस दौरान महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसके द्वारा पेश की गई कुछ गोपनीय रिपोर्टों को छोड़कर याचिकाकर्ता अन्य दस्तावेज हासिल कर सकते हैं. उधर, सुप्रीम कोर्ट ने लोया की मौत की जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा, ‘‘यह ऐसा मामला है जहां उन्हें (याचिकाकर्ताओं) सब कुछ पता होना चाहिए.'' इस मामले की सुनवाई जस्टिस अरूण मिश्रा और जस्टिस शांतनगौडार की बेंच ही करेगी.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2006 के भारतीय रेलवे खानपान और आईआरसीटीसी होटल रखरखाव संविदा मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के दामाद राहुल यादव को समन जारी किया है. ईडी ने ये समन राहुल को अपनी सास और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को एक करोड़ रुपये का लोन देने के मामले में पूछताछ के लिए भेजा है. ईडी इस मामले में राहुल से बुधवार को पूछताछ करेगा.
ईडी को शक है कि इस धनराशि का इस्तेमाल पटना में तीन एकड़ जमीन खरीदने के लिए किया गया है. एजेंसी ने 45 करोड़ की कीमत वाली इस जमीन को लालू प्रसाद और उनके परिजनों के विरुद्ध धनशोधन के एक दूसरे मामले में पिछले साल 8 दिसंबर को जब्त कर लिया था. राहुल यादव, लालू प्रसाद की बेटी रागिनी यादव के पति हैं.
छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी में शास्त्री चौक के पास काली मंदिर के पीछे रहने वाला शत्रुघ्न साहू अपने पैर की टीबिया हड्डी की बीमारी का इलाज कराने एक डॉक्टर के पास गया था. डॉक्टर ने कहा कि 'ऑपरेशन कराना पड़ेगा, अम्बे हॉस्पिटल में भर्ती हो जाओ.' अस्पताल में डॉक्टर का ईमान डोल गया. उसने गरीब का गुर्दा बड़ी सफाई से निकाल लिया.
ये मामला साल 2011 का है, लेकिन पीड़ित को जब पता चला कि शहर में नए एसपी आए हैं, जो ईमानदार हैं, तब उसने हिम्मत जुटाकर सात साल बाद मंगलवार को एसपी डॉ. संजीव शुक्ला से इसकी शिकायत की. वह इतने दिन क्यों चुप रहा, ये पूछे जाने पर उसने बताया कि डॉक्टर के पालतू गुर्गो ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. नए एसपी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
महाराष्ट्र के पुणे में तैनात राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के एक जवान ने शहर में दो व्यस्त सार्वजनिक जगहों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर तीन लोगों की जान ले ली. पुलिस के मुताबिक, एसआरपीएफ के जवान संजय शिंदे ने शहर के व्यस्त बोरावाके नगर और दौंद के मोरीनगर चौक पर गोलीबारी की. वारदात के फौरन बाद वह पास के ही इलाके में अपने घर में जाकर छिप गया.
गोलीबारी में मारे गए लोगों की पहचान अनिल जाधव, गोपाल शिंदे और प्रशांत पवार के रूप में हुई है. किसी दूसरे के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने कहा कि वारदात के पीछे की वजह का अभी खुलासा नहीं हो सका है. यह अभी साफ नहीं है कि क्या उसने किसी मानसिक रोग के प्रभाव में आकर घटना को अंजाम दिया है?
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)