मोदी-नेतन्याहू का आज गुजरात में रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बुधवार को गुजरात में होंगे. वहां वो एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक रोड शो निकालेंगे. विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का अपने गृह राज्य का ये पहला दौरा होगा. अहमदाबाद नगर निगम और गुजरात सरकार ने रास्ते में पचास जगहों पर स्टेज सजाए हैं, जहां लोग इनका स्वागत करेंगे.
14 किलोमीटर लंबे इस रोड शो के लिए सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं. इजरायली सुरक्षा कर्मी भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. रास्ते में बनाए गए स्टेज पर तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें गुजरात की संस्कृति को दिखाया जाएगा. दोनों प्रधानमंत्री करीब बीस मिनट साबरमती आश्रम में बिताएंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.
SC में आज से 5 जजों की संविधान पीठ करेगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आधार की वैधता और मैरिटल रेप जैसे आठ अहम मामलों पर बुधवार से सीजेआई की पांच सदस्यों की एक कॉन्स्टीट्यूशन बेंच सुनवाई शुरू करेगी. सीजेआई ने इन पांच सदस्यों की कॉन्स्टीट्यूशन बेंच का सोमवार को गठन किया था. बता दें, इस कॉन्स्टीट्यूशन बेंच में सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाने वाले चारों सीनियर जज शामिल नहीं है.
5 जजों की पीठ में सीजेआई दीपक मिश्रा, जस्टिस ए के सीकरी, जस्टिस ए एम खानविलकर, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस अशोक भूषण शामिल हैं. आधार में निजता का उल्लंघन, समैलिंगकता अपराध या नहीं, दागी नेताओं का भविष्य, सबरीमाला मंदिर में महिलाओं का प्रवेश, पारसी महिला के अधिकार, लॉयल्टी में महिला भी दोषी?, उपभोक्ता और बिक्री कर जैसे आठ मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
रियल एस्टेट आ सकता है जीएसटी के अधीन: विशेषज्ञ
प्रॉपर्टी के लेनदेन में ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए जीएसटी परिषद आगामी एक अप्रैल से रियल एस्टेट सेक्टर को एकीकृत अप्रत्यक्ष कर शासन जीएसटी के दायरे में ला सकती है. सीबीईसी (केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड) के पूर्व-सदस्य वी. एस. कृष्णन ने एक बिजनेस न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "इसे एक अप्रैल से लागू किया जा सकता है, और इसे लागू करने के लिए बदलाव इसी बजट सत्र में किया जा सकता है."
कृष्णन ने कहा, "जमीन कोई सेवा नहीं हो सकती, लेकिन घर बनाने के लिए आपके पास जमीन का अधिकार हो सकता है.. इसलिए इसे एक सेवा के रूप में माना जा सकता है." उन्होंने आगे कहा, "इसके जीएसटी में शामिल होने से समूचा लेनदेन पारदर्शी हो जाएगा. इसका मतलब है कि नोटबंदी के बाद की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है. सभी कंपनियां इस फैसले का स्वागत करेंगी."
हज सब्सिडी खत्म करने की सरकार को ओवैसी की चुनौती
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को हिंदुओं को दी जा रही सब्सिडी को खत्म करने की चुनौती दी है. ओवैसी ने केंद्र सरकार का हज सब्सिडी खत्म करने पर कहा कि बीजेपी, आरएसएस और दूसरे महज दो सौ करोड़ रुपये पर हंगामा मचाते रहे हैं और इसे अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण करार देते रहे हैं, जबकि कई राज्यों में धार्मिक आयोजनों और तीर्थयात्राओं पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं.
ओवैसी ने कहा कि वैसे भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत हज सब्सिडी 2022 तक खत्म होनी ही थी, इसलिए नरेंद्र मोदी सरकार को इसको उछालना नहीं चाहिए था. उन्होंने पूछा कि क्या केंद्र और राज्यों की बीजेपी सरकारें दूसरी सब्सिडी को भी इसी तरह खत्म करेंगी.
ओवैसी ने कहा, "मैं बीजेपी, प्रधानमंत्री और आरएसएस से पूछ रहा हूं कि अगर हज सब्सिडी तुष्टिकरण है तो 2014 के कुंभ मेले के लिए दिए गए 1150 करोड़ रुपये, बीते साल महाकुंभ के लिए मध्य प्रदेश सरकार को दिए गए 100 करोड़ रुपये और इसी के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खर्च किए गए 3400 करोड़ रुपये क्या हैं?"
INDvSA: चौथे दिन टीम इंडिया- 35/3, जीत से 252 रन दूर
टीम इंडिया ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार का खेल खत्म होने तक 35 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं. भारतीय टीम अभी भी लक्ष्य से 252 रन दूर है जबकि उसे पांचवें दिन के करीब 90 ओवरों का सामना करना है. चौथे दिन स्टम्प्स तक चेतेश्वर पुजारा (11) और पार्थिव पटेल (5) रनों पर नाबाद लौटे. पुजारा ने 40 गेंदों का सामना कर एक चौका लगाया.
मुश्किल विकेट पर भारत ने 26 रनों पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. आउट होने वाले बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (9) और लोकेश राहुल (4) और कप्तान विराट कोहली (5) शामिल हैं. पहली पारी में शानदार शतक लगाकर भारत को मुश्किल से निकालने वाले कप्तान कोहली दूसरी पारी में पांच रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नगीदी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. कोहली ने 20 गेंदों पर एक चौका लगाया.
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)