advertisement
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास विल्लुपुरम में कुछ दबंगों ने 24 साल के दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. परिवार का आरोप है कि युवक सड़क किनारे टॉयलेट कर रहा था, तभी कुछ दबंगों ने उसपर हमला बोल दिया.
शुक्रवार को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या की सजा) और एससी / एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना बुधवार की है. मृतक युवक का नाम है शक्तिवेल है, जो दलितों के आदि द्रविड़ समुदाय से संबंध रखते थे. जिस जगह पर युवक की मॉब लिंचिंग हुई, वह गांव वनियार (ओबीसी) समुदाय का गढ़ है, जो दलित समुदाय के विरोधी माने जाते हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, कुछ ग्रामीणों ने मृतक युवक को सड़क पर टॉयलेट करने के लिए बैठने से पहले अपनी पैंट को पूरी तरह से उतारते हुए देखा था. उस सड़क से एक महिला भी गुजर रही थी.
घटना के बारे में बताते हुए मृतक युवक की बहन ने कहा कि उसके भाई को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि वह दलित था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)