Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा 10 हुआ

UP: कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा 10 हुआ

इस गोरखधंधे को अंजाम देने वाले कारोबारी धड़ल्ले से अपना कारोबार चला रहे हैं.

क्‍व‍िंट हिंदी
क्राइम
Updated:
इस गोरखधंधे को अंजाम देने वाले कारोबारी  धड़ल्ले से अपना कारोबार चला रहे हैं.
i
इस गोरखधंधे को अंजाम देने वाले कारोबारी धड़ल्ले से अपना कारोबार चला रहे हैं.
(सांकेतिक तस्वीर: Twitter)

advertisement

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने भले ही अवैध शराब के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चला रखा है, लेकिन इस गोरखधंधे को अंजाम देने वाले कारोबारी अभी भी धड़ल्ले से अपना कारोबार चला रहे हैं. इस वजह से हो रही मौतों का सिलसिला भी जारी है.

कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से गुरुवार को 5 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही जिले में पिछले दो दिनों में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्‍या बढ़कर अब 10 हो गई है. लगातार हो रही मौतों की वजह से प्रशासन सकते में है, और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जताया शोक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से हुई मौतों पर दुख जताया है. राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक मीडिया रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं. पीड़ित जल्द से जल्द स्वस्थ हों, मेरी यही कामना है.’

मेले में बेची गई थी कच्ची शराब

पूरा मामला कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के जवहि दयाल चैनपट्टी का है. मौनी अमावस्या के मौके पर नारायणी नदी के किनारे लगे मेले में कच्ची शराब बेची गई थी. इसे पीने से बुधवार तक 5 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें से 3 लोगों का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमॉर्टम करवाए ही आनन-फानन में कर दिया गया था. पुलिस को 2 शव ही मिले थे, जिन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. गुरुवार को 5 और मौतों की खबर सुनकर पुलिस महकमे और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. अवैध शराब पीकर कई और लोगों के बीमार होने की खबर है, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है. इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें - BJP नेता के कार्यक्रम में बांटी गई शराब, बच्चों को भी मिली बोतल

मौतों के बाद प्रशासन हुआ सख्त

इस मामले के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है. तरयासुजना थाने के इंस्पेक्टर, दरोगा और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा आबकारी निरीक्षक समेत पांच सिपाही भी सस्पेंड किए गए हैं. पुलिस ने कच्ची शराब बेचने वालों पर मुकदमा दर्ज करते हुए एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को भी प्रभावित गांव का दौरा किया.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके के थाने की पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है, और इसका संरक्षण कुछ राजनितिक रसूख वाले लोगों की ओर से दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - डॉक्टर की हैवानियत,माशूका के हसबैंड को काट कर एसिड में गलाया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Feb 2019,12:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT