Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi Acid Attack: 17 साल की छात्रा पर एसिड अटैक,पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी

Delhi Acid Attack: 17 साल की छात्रा पर एसिड अटैक,पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी

Delhi Acid Attack: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>Delhi Acid Attack:दिल्ली में 17 साल की छात्रा पर एसिड अटैक,हिरासत में एक संदिग्ध</p></div>
i

Delhi Acid Attack:दिल्ली में 17 साल की छात्रा पर एसिड अटैक,हिरासत में एक संदिग्ध

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

दिल्ली (Delhi) के द्वारका इलाके में बाइक सवार दो लड़कों ने बुधवार को 17 वर्षीय छात्रा पर तेजाब फेंका (Acid Attack), जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.

पुलिस हिरासत में तीनों आरोपी

दिल्ली पुलिस को करीब 9 बजे मोहन गार्डन के पास छात्रा पर तेजाब फेंकने की सूचना मिली थी. पुलिस के मुताबिक, छात्रा अपनी छोटी बहन के साथ खड़ी थी. तभी बाइक सवार दो युवकों ने उस पर एसिड फेंक दिया. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार DCP द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया है कि तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

एसिड अटैक की चौंकाने वाली ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें दो लड़कियों को सड़क के किनारे चलते हुए देखा जा सकता है, तभी एक बाइक धीमी होती है और पीछे बैठा एक लड़का 17 साल की स्टूडेंट पर तेजाब फेंक देता है. इसके बाद वह बेहद दर्द में अपना चेहरा पकड़कर इधर-उधर दौड़ती हुई दिखाई देती है.

लड़की के पिता ने बताया कि घटना के बाद उनकी छोटी बेटी भागते हुए घर आई और बताया कि उसकी बड़ी बहन पर एसिड फेंका गया है. हमलावर दोनों युवकों ने अपने चेहरे ढक रखे थे. इसलिए उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

स्वाति मालीवाल ने उठाए सवाल

इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सवाल किया, "देश की राजधानी में दिन दहाड़े एक स्कूली बच्ची पर 2 बदमाश दबंगई से तेजाब फेंककर निकल जाते हैं. क्या किसी को भी अब कानून का डर है? क्यों तेजाब पर बैन नहीं लगाया जाता?"

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "हमने दिल्ली पुलिस को हमलावरों को गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए नोटिस जारी किया है. हम सर्वाइवर और उसके परिवार की मदद कर रहे हैं."

"ये दिल्ली में एसिड बिक्री का हाल है. आज एसिड देश में उतनी आसानी से बिक रहा है जितनी आसानी से सब्जी बिकती है. हमारे कई रिपोर्ट्स के बावजूद क्यों सरकार एसिड की रीटेल सेल को पूरी तरह से बैन नहीं करती?"
स्वाति मालीवाल, अध्यक्ष, दिल्ली महिला आयोग

वहीं इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. अपराधियों की इतनी हिम्मत आखिर हो कैसे गई? अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT