Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: फर्जी अंतरराष्‍ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 32 गिरफ्तार  

दिल्ली: फर्जी अंतरराष्‍ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 32 गिरफ्तार  

दिल्ली पुलिस ने रविवार को फर्जी अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 32 लोगों को गिरफ्तार किया.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को फर्जी अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 32 लोगों को गिरफ्तार किया.
i
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को फर्जी अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 32 लोगों को गिरफ्तार किया.
फोटो:IANS

advertisement

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को फर्जी अंतरराष्‍ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 32 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा "पश्चिमी दिल्ली के साइबर सेल ने दिल्ली के मोतीनगर-कीर्तिनगर स्थित डीएलएफ इंड्रस्ट्रीयल एरिया में चल रहे फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. यह कॉल सेंटर कनाडा के नागरिकों को टारगेट कर उन्हें धोखाधड़ी का शिकार बनाता था."

पुलिस ने कहा :

पश्चिम जिले के साइबर सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि पिछले कुछ दिनों से संगठित तरीके से कुछ लोग अंतरराष्‍ट्रीय ऑनलाइन धोखाधड़ी के रैकेट को चला रहे हैं.

पुलिस ने कहा कि वे लोग गैरमौजूद सामाजिक बीमा संख्या (एसआईएन) के उल्लंघन से बचाने के झूठे वादे कर विदेश (कनाडा) में रह रहे लोगों को धोखा दे रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एसआईएन घोटाले के शिकार हुए एक कनाडाई नागरिक ने धोखाधड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. कॉल सेंटर के माध्यम से उसे 13,500 डॉलर का चूना लगाया गया था.
पुलिस ने कुल 32 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया और उनके कंप्यूटर और दूसरे उपकरणों को जब्त कर लिया.
आरोपियों के पास से 55 कंप्यूटर, 3 इंटरनेट डिस्ट्रीब्यूशन स्विच, 3 पैच पोर्ट, 2 इंटरनेट राउटर, 35 मोबाइल फोन, धोखा देने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले स्क्रिप्ट पेज और अवैध सॉफ्टवेयर्स को जब्त किया है.

(इनपुट: IANS)

यह भी पढ़ें: डियर PM मोदी: इकनॉमी को ठीक करना है तो इस पहेली को सुलझाइए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Nov 2019,07:37 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT