Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Kanjhawala Case: सिर खुला, रीढ़ टूटी, 40 चोटें, चौंकाने वाली ऑटोप्सी रिपोर्ट

Kanjhawala Case: सिर खुला, रीढ़ टूटी, 40 चोटें, चौंकाने वाली ऑटोप्सी रिपोर्ट

Delhi Kanjhawala Accident Case: ऑटोप्सी रिपोर्ट में सामने आया है कि मृतका के ब्रेन मैटर भी गायब था.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Kanjhawala Case: सीसीटीवी फुटेज का स्क्रीनशॉट&nbsp;</p></div>
i

Kanjhawala Case: सीसीटीवी फुटेज का स्क्रीनशॉट 

(फोटो: क्विंट)

advertisement

Delhi Kanjhawala Accident Case: दिल्ली के कंझावला इलाके (Kanjhawala Case) में हुई 20 साल की लड़की की मौत के बाद उसकी ऑटोप्सी रिपोर्ट (Autopsy Report) में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. मृतका की ऑटोप्सी रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर पूरी तरह से खुल गया था, ब्रेन मैटर गायब था, रीढ़ की हड्डी टूटी हुई थी और उसके शरीर पर कुल 40 चोटें थीं.

कंझावला कांड में ऐसे हुई युवती की मौत

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) में डॉक्टरों के एक मेडिकल बोर्ड ने कंझावला कांड की मृतका की ऑटोप्सी की है. MAMC ने दिल्ली पुलिस को मृतका के गायब 'ब्रेन मैटर' और शरीर पर चोटों के निशान की जानकारी दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, मृतका की पसलियां पीछे की तरफ से निकली हुई थीं और बुरी तरह से पिस चुकी थीं. ऑटोप्सी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कमर के हिस्से में रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर था और उसका लगभग पूरा शरीर मिट्टी और गंदगी से सना हुआ था.

डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सदमा और ज्यादा खून बहने के चलते मौत हो गई. फिर कार में फंसने के बाद शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं.

युवती के कार में मौजूद होने के सुराग नहीं-FSL

वहीं इस केस में फॉरेंसिक की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. इसमें बताया गया है कि, युवती कार के अगले बाएं पहिये में फंसी थी. ज्यादातर खून के धब्बे उसी बाएं पहिये के पीछे पाए गए हैं. कार के नीचे अन्य हिस्सों पर भी खून के धब्बे मिले हैं.

फॉरेंसिक टीम को फिलहाल ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे पता चल सके कि मृतक युवती कार के अंदर मौजूद थी. गिरफ्तार किए गए कार सवारों के ब्लड सैंपल भी विस्तृत जांच के लिए लैब पहुंच गए हैं.

स्वाति मालीवाल ने मृतका की दोस्त पर उठाए सवाल

इस पूरे मामले में अब मृतका की दोस्त सवालों के घेरे में है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया, " मृतका की दोस्त LIVE शो में बैठकर बता रही है कि कैसे उसके सामने लड़को ने मृतका को रोंदा और ये “दोस्त” वहां से उठके अपने घर चली गयी. ये कैसी दोस्त है ? इसने लड़कों को रोका नहीं, पुलिस या मृतका के किसी रिश्तेदार को नहीं बताया. घर में जाके बैठ गयी. इसकी भी जांच होनी जरूरी है!"

मृतका की दोस्त ने बताया कि, वह (मृतका) नशे की हालत में थी लेकिन स्कूटी चलाने पर जोर दे रही थी. कार से टकराने के बाद वह कार के नीचे आ गई और उसके साथ घिसटती चली गई. मैं डर गई और वहां से चली गई इसलिए किसी को कुछ नहीं बताया.

"कार के टकराने के बाद मैं एक तरफ गिर गई. मेरी दोस्त कार के नीचे फंस गई. कार में सवार लोगों को पता था कि महिला उनकी कार के नीचे फंसी हुई है. दुर्घटना के बाद, मैंने पुलिस को सूचित नहीं किया और घर चली गई."
मृतका की दोस्त

बता दें कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी की आधी रात को दिल्ली के कंझावला इलाके में एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी. इस दुर्घटना में युवती का शरीर कार में फंस गया था. जिसे कार कई किलोमीटर तक घसीटती रही. जिससे युवती की दर्दनाक मौत हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jan 2023,12:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT