advertisement
(चेतावनी: इस खबर में यौन उत्पीड़न और शारीरिक हिंसा का जिक्र है, कृपया पाठक अपने विवेक का इस्तेमाल करें)
पुलिस अधिकारियों ने सोमवार, 29 जनवरी को कहा कि दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के हौज खास (Hauz Khas) में एक 'मामूली लड़ाई' को लेकर 14 साल के लड़के के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में तीन नाबालिगों को पकड़ा गया था. पुलिस ने बताया कि 14 साल का लड़का आरोपियों का दोस्त भी था.
ये घटना कब घटी? पुलिस ने कहा कि यह घटना 27 जनवरी को हुई है, जिसके बाद आरोपियों ने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 'स्टोरी' के रूप में पोस्ट किया.
FIR में क्या है?: लड़के की मां ने जो शिकायत दायर की उसके आधार पर, दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध), 506 (आपराधिक धमकी), 34 (सामान्य इरादा) के तहत के तहत एफआईआर दर्ज की, साथ ही पॉक्सो अधिनियम की धारा 12 को भी एफआईआर में दर्ज किया है.
पुलिस ने कहा कि दो जुवेनाइल (किशोर) की उम्र 12 साल थी, जबकि तीसरे की उम्र 14 साल थी.
पुलिस को दिए एक बयान में, 14 साल के लड़के ने कहा कि शनिवार, 27 जनवरी को शाम लगभग 6:30 बजे, वह हौज खास के सेंट्रल पार्क में खेलने के बाद घर लौट रहा था "जब तीन लड़कों ने उसे रोका."
कथित तौर पर तीन लड़के उसे एक सुनसान जगह पर ले गए और उनमें से एक ने उस पर सब्जी काटने वाला चाकू तान दिया.
डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा:
कारण? पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चारों नाबालिग, जो निम्न-आय वाले परिवारों से थे, ये सभी एक ही इलाके में रहते हैं और वे दोस्त भी थे. पुलिस ने बताया कि इन सभी के पिता मजदूर के रूप में काम करते हैं.
जबकि मेडिकल जांच की गई और पीड़िता को काउंसलिंग के लिए भेजा गया, डीसीपी (दक्षिण) चौहान ने कहा कि वीडियो को इंस्टाग्राम से हटा दिया गया है और मेटा को इसे अपने डेटाबेस से हटाने के लिए कहा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)