Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मारने का पछतावा नहीं, 'पूर्व प्रेमी गुंडा था, मुझे लगता था डर', साहिल का खुलासा

मारने का पछतावा नहीं, 'पूर्व प्रेमी गुंडा था, मुझे लगता था डर', साहिल का खुलासा

Delhi Murder Case: पुलिस ने कहा कि साहिल ने कथित तौर पर किशोरी को तीन साल तक डेट किया था.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>मारने का पछतावा नहीं: 'पूर्व प्रेमी गुंडा था, मुझे लगता था डर', साहिल का खुलासा</p></div>
i

मारने का पछतावा नहीं: 'पूर्व प्रेमी गुंडा था, मुझे लगता था डर', साहिल का खुलासा

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

नई दिल्ली (New Delhi) के शाहबाद हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आरोपी साहिल (20) ने कथित तौर पर गुस्से में अपराध करने की बात कबूल की है और कहा है कि उसे कोई पछतावा नहीं है. AC मरम्मत करने वाले साहिल को सोमवार, 29 मई को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था, जिसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

साहिल को किस बात का था डर?

NDTV के अनुसार, पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी साहिल ने कहा कि उसे हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है. साहिल ने कथित तौर पर कहा कि लड़की उसके साथ संबंध तोड़ना चाहती थी और वह एक पूर्व प्रेमी के साथ जुड़ी हुई थी. उसने पूछताछ के दौरान यह भी दावा किया कि पूर्व प्रेमी एक गुंडा था, जिससे वह डरता था.

तीन साल से साहिल कर रहा था डेट

पुलिस ने कहा कि साहिल ने कथित तौर पर किशोरी को तीन साल तक डेट किया था, लेकिन बाद में उसने रिश्ता खत्म कर दिया. पुलिस सूत्रों ने कहा, "उसने कहा कि वह गुस्से में था क्योंकि लड़की कुछ समय से उसको इग्नोर कर रही थी."

जब उसने लड़की पर हमला किया तो वह कथित तौर पर शराब के नशे में था.

केजरीवाल ने किया मुआवजे का ऐलान

नाबालिग की हत्या को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया है. मंगलवार को केजरीवाल ने कहा, "ये बहुत दर्दनाक हादसा है और उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. आरोपी (साहिल) को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार कोर्ट में बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी. मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देंगे."

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया.

(फोटो: अरविंद केजरीवाल/ट्विटर)

पीड़ित परिजनों से मिलेंगी आतिशी

दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि वो आज दोपहर तीन बजे पीड़ित परिवार से मिलेंगी. इससे पहले बीजेपी सांसद हंस राज हंस ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की.

BJP सांसद हंस राज हंसने मुलाकात के बाद कहा, "आरोपी को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'फांसी की सजा हो'

शाहबाद हत्याकांड मामले पर पीड़िता के माता-पिता ने कहा, "हम चाहते हैं कि उसको (आरोपी साहिल) फांसी की सजा हो."

क्या है मामला?

दिल्ली के शाहबाद डेयरी में एक 16 साल की लड़की को उसके दोस्त ने रविवार को सरेआम कम से कम एक दर्जन बार चाकू मारा और पत्थरों से पीटकर मार डाला.

जानकारी के अनुसार, लड़की अपने एक दोस्त के बेटे की बर्थडे पार्टी में जा रही थी, तभी अचानक साहिल ने उसे रोका और पहले चाकू से बार-बार वार किया फिर, उसके सिर पर पत्थरों से मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

CCTV में कैद हुई घटना

CCTV फ़ुटेज में देखा जा सकता है कि साहिल किशोरी को बार-बार चाकू और लात से मार रहा है, उसके शांत होने पर भी नहीं रुक रहा है. वह पत्थर उठाता है और उस पर कई बार वार करता है. उसके सिर को फोड़ने की कोशिश करता है और फिर वहीं शव को छोड़कर आराम से चला जाता है.

फुटेजे में देखने पर साफ प्रतीत होता है कि पूरी घटना के दौरान आसपास से लोग गुजर रहे हैं. लेकिन किसी ने हमले को रोकने का प्रयास नहीं किया.

25 मिनट सड़क पर पड़ा रहा शव

जानकारी के अनुसार, लड़की का शव करीब 25 मिनट तक वहीं पड़ा रहा, इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस ने कहा कि उसके (मृतका) शरीर पर 34 घाव थे और उसका सर फट गया था.

रिश्तेदार के घर छिपा था साहिल

साहिल ने कथित तौर पर चाकू और अपना फोन छोड़ दिया और बुलंदशहर के लिए बस पकड़ ली, जहां वह अपने रिश्तेदार के घर में छिप गया.

'साहिल को मिले सजा'

PTI के अनुसार, शम्मो ने मीडिया से कहा, "साहिल ने जो किया है, उसके लिए उसे दंडित किया जाना चाहिए. उसने आज उस लड़की के साथ ऐसा किया, कल वह हमारे साथ भी ऐसा ही कर सकता है."

उसने (साहिल) जो किया है उसके लिए उसे दंडित किया जाना चाहिए. हम हाथ जोड़कर यह कह रहे हैं, सजा चाहे जो भी हो, उसे मारो या उसे लटकाओ या जो कुछ भी करो, उसे दंडित किया जाना चाहिए. हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है.
शम्मो, आरोपी साहिल की आंटी

साहिल से रिश्ता खत्म करना चाहती थी लड़की

जानकारी के अनुसार, लड़की साहिल से अपना रिश्ता खत्म करना चाहती थी और उसने कुछ दिन पहले उसे धमकी दी थी कि अगर वो उससे दूर नहीं होगा तो वह पुलिस के पास जाएगी. उसने साहिल को डराने के लिए खिलौने वाली पिस्तौल का भी इस्तेमाल किया था.

पुलिस के अनुसार, हत्या के एक दिन पहले दोनों में मारपीट भी हुई थी.

साहिल ने बदला था नाम?

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या साहिल ने लड़की से दोस्ती करने के लिए अपना नाम बदल लिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT