advertisement
नई दिल्ली (New Delhi) के शाहबाद हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आरोपी साहिल (20) ने कथित तौर पर गुस्से में अपराध करने की बात कबूल की है और कहा है कि उसे कोई पछतावा नहीं है. AC मरम्मत करने वाले साहिल को सोमवार, 29 मई को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था, जिसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
NDTV के अनुसार, पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी साहिल ने कहा कि उसे हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है. साहिल ने कथित तौर पर कहा कि लड़की उसके साथ संबंध तोड़ना चाहती थी और वह एक पूर्व प्रेमी के साथ जुड़ी हुई थी. उसने पूछताछ के दौरान यह भी दावा किया कि पूर्व प्रेमी एक गुंडा था, जिससे वह डरता था.
पुलिस ने कहा कि साहिल ने कथित तौर पर किशोरी को तीन साल तक डेट किया था, लेकिन बाद में उसने रिश्ता खत्म कर दिया. पुलिस सूत्रों ने कहा, "उसने कहा कि वह गुस्से में था क्योंकि लड़की कुछ समय से उसको इग्नोर कर रही थी."
नाबालिग की हत्या को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया है. मंगलवार को केजरीवाल ने कहा, "ये बहुत दर्दनाक हादसा है और उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. आरोपी (साहिल) को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार कोर्ट में बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी. मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देंगे."
दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि वो आज दोपहर तीन बजे पीड़ित परिवार से मिलेंगी. इससे पहले बीजेपी सांसद हंस राज हंस ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की.
BJP सांसद हंस राज हंसने मुलाकात के बाद कहा, "आरोपी को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए."
शाहबाद हत्याकांड मामले पर पीड़िता के माता-पिता ने कहा, "हम चाहते हैं कि उसको (आरोपी साहिल) फांसी की सजा हो."
दिल्ली के शाहबाद डेयरी में एक 16 साल की लड़की को उसके दोस्त ने रविवार को सरेआम कम से कम एक दर्जन बार चाकू मारा और पत्थरों से पीटकर मार डाला.
जानकारी के अनुसार, लड़की अपने एक दोस्त के बेटे की बर्थडे पार्टी में जा रही थी, तभी अचानक साहिल ने उसे रोका और पहले चाकू से बार-बार वार किया फिर, उसके सिर पर पत्थरों से मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
CCTV फ़ुटेज में देखा जा सकता है कि साहिल किशोरी को बार-बार चाकू और लात से मार रहा है, उसके शांत होने पर भी नहीं रुक रहा है. वह पत्थर उठाता है और उस पर कई बार वार करता है. उसके सिर को फोड़ने की कोशिश करता है और फिर वहीं शव को छोड़कर आराम से चला जाता है.
जानकारी के अनुसार, लड़की का शव करीब 25 मिनट तक वहीं पड़ा रहा, इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
साहिल ने कथित तौर पर चाकू और अपना फोन छोड़ दिया और बुलंदशहर के लिए बस पकड़ ली, जहां वह अपने रिश्तेदार के घर में छिप गया.
PTI के अनुसार, शम्मो ने मीडिया से कहा, "साहिल ने जो किया है, उसके लिए उसे दंडित किया जाना चाहिए. उसने आज उस लड़की के साथ ऐसा किया, कल वह हमारे साथ भी ऐसा ही कर सकता है."
जानकारी के अनुसार, लड़की साहिल से अपना रिश्ता खत्म करना चाहती थी और उसने कुछ दिन पहले उसे धमकी दी थी कि अगर वो उससे दूर नहीं होगा तो वह पुलिस के पास जाएगी. उसने साहिल को डराने के लिए खिलौने वाली पिस्तौल का भी इस्तेमाल किया था.
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या साहिल ने लड़की से दोस्ती करने के लिए अपना नाम बदल लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)