Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CCTV: जैसे ही घर के नीचे पहुंची मर्सिडीज, गुंडों ने तान दी बंदूक

CCTV: जैसे ही घर के नीचे पहुंची मर्सिडीज, गुंडों ने तान दी बंदूक

घर के अंदर कार पार्क करते वक्त हुई घटना

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
1 जुलाई को तड़के 3 बजे हुई लूट
i
1 जुलाई को तड़के 3 बजे हुई लूट
(फोटो: ANI)

advertisement

जगह- मॉडल टाउन, दिल्ली. समय- रात तीन बजे.

एक मर्सिडीज कार गेट के अंदर दाखिल होती है. कार में पूरी फैमिली बैठी दिख रही है. कार जैसे ही गेट के अंदर दाखिल होती है. कार को चला रहा शख्स कार से बाहर निकलता है. जैसे ही वह गेट की ओर बढ़ता है, तीन बंदूकधारी बदमाश घर गेट के अंदर तेजी से दाखिल होते हैं. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, तीनों बदमाश कार से उतरने वाले शख्स को गन प्वॉइंट पर ले लेते हैं.

कार में फ्रंट सीट पर एक महिला बच्चे को गोद में लेकर बैठी हुई है. महिला को जैसे ही किसी अनहोनी का अंदाजा होता है, वो फोन निकालकर किसी को फोन करने की कोशिश करती है. लेकिन इससे पहले ही तीन बदमाशों में से एक तेजी से महिला की ओर बढ़ता है और उससे फोन छीन लेता है. तीनों नकाबपोश बदमाश बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. लूट की ये वारदात घर के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में की लूट

ये घटना 1 जुलाई को तड़के लगभग 3 बजे उस वक्त हुई, जब मॉडल टाउन इलाके में रहने वाले वरुण बहल अपने दो छोटे बच्चों और पत्नी के साथ कहीं से वापस घर लौटे थे और अपने घर में कार पार्क कर रहे थे.

कार में आगे की सीट पर बैठी पत्नी को जैसे ही बदमाशों की खबर लगी, उन्होंने किसी को कॉल करने के लिए अपना मोबाइल फोन निकाला. उनकी गोद में एक बच्चा था. हालांकि बदमाशों ने पत्नी से कुछ नहीं कहा. लुटेरों में से एक उस कार के किनारे तक जाता है जहां महिला बैठी थी. लुटेरा दरवाजा खोलता है और कीमती सामान लूट लेता है.

वरुण बहल ने बताया, नकाबपोश बदमाश उनका बटुआ और सोने के कंगन ले गए. उन्होंने कहा, “हम इतने डर गए थे कि हम बस बचना चाहते थे. हमारे बच्चे भी रोने लगे थे.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन ये तीनों लुटेरे पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Jul 2019,05:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT