advertisement
दिल्ली के रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार रात दिल्ली पुलिस की 26 वर्षीय महिला उप-निरीक्षक (एसआई) प्रीति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि एसआई प्रीति पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र थाने में तैनात थीं. वह 2018 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुई थीं.
रोहिणी जिले के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (एसीपी) एसडी मिश्रा ने शनिवार सुबह बताया, "हत्या के आरोपी और फिर आत्महत्या करने वाले दारोगा का नाम दीपांशु राठी है. दीपांशु राठी का शव शुक्रवार को देर रात भदरी इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र में (मुरथल के पास हरियाणा के सोनीपत जिले में) एक कार के अंदर मिला. उसके गोली लगी हुई थी. कार अंदर से लॉक थी. कार की हेडलाइट जल रही थी."
जांच में पता चला कि दीपांशु राठी काफी समय से महिला सब-इंस्पेक्टर प्रीति का पीछा कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, प्रीति और उसे मारने वाले दारोगा दीपांशु राठी के बीच काफी पहले संबंध थे, जो बाद में खत्म हो गए, संबंध खत्म होने के बाद भी दीपांशु राठी प्रीति का पीछा कर रहा था.
(इनपुट्स: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)