Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली का शाहीन बाग कर रहा बढ़-चढ़कर वोटिंग,सुबह से लगीं लंबी लाइन

दिल्ली का शाहीन बाग कर रहा बढ़-चढ़कर वोटिंग,सुबह से लगीं लंबी लाइन

दिल्ली में सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
शाहीन बाग में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी 
i
शाहीन बाग में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी 
(फोटो: शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी) 

advertisement

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच शाहीन बाग इलाके पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं. दरअसल नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर शाहीन बाग में सभी पांच मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है.

इस इलाके में अबुल कलाम आजाद पोलिंग स्टेशन पर सुबह 8 बजे से पहले ही वोटरों की लाइन लगनी शुरू हो गईं, लोगों में वोटिंग को लेकर उत्सुकता देखी गई. यहां से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ब्रह्म सिंह, कांग्रेस के परवेज हाशमी और आम आदमी पार्टी (AAP) से अमानतुल्लाह खान उम्मीदवार हैं.

वोटरों ने कहा कि हम अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे और एक अच्छी सरकार को चुनेंगे हमें अपने इलाके में विकास चाहिए.
शाहीन बाग में वोटरों की लाइन(फोटो: शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी) 

दिल्ली में वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. करीब 1.25 लाख सुरक्षाकर्मी वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षा मोर्चा संभाले हुए रहेंगे. इस बीच शाहीनबाग में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

दिल्ली में 1.47 करोड़ लोग वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करने के योग्य हैं जो 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

एक अधिकारी ने बताया कि वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई और ये शाम 6 बजे तक चलेगी. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने बताया कि 81 लाख से ज्यादा पुरुष वोटर, 66.80 लाख महिला वोटर और 869 तीसरे लिंग के वोटर हैं. अधिकारियों के मुताबिक, करीब 2.33 लाख वोटर 18 से 19 साल की आयुवर्ग के हैं, 2.04 लाख वोटर 80 साल के वरिष्ठ नागरिक हैं जबकि 11,608 सेवा मतदाता हैं.

दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2015 में हुआ था. उस चुनाव में AAP ने दिल्ली की 70 सीटों में से 67 सीटें जीती थीं. बाकी की 3 सीटें BJP के खाते में गई थीं. AAP को 2015 के चुनाव में 54.3 फीसदी वोट मिले थे, जबकि BJP को 32 फीसदी और कांग्रेस को महज 9.6 फीसदी वोट मिले थे. बता दें कि दिल्ली में इस बार के विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Feb 2020,11:02 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT