Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिव्या पाहुजा मर्डर केस: कॉलेज की दोस्ती से हत्या तक, पुलिस पूछताछ में खुले कई राज

दिव्या पाहुजा मर्डर केस: कॉलेज की दोस्ती से हत्या तक, पुलिस पूछताछ में खुले कई राज

Divya Pahuja Murder: 2 जनवरी की देर रात एक होटल में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या हुई थी.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>मॉडल दिव्या पाहुजा का 11 दिन बाद मिला शव</p></div>
i

मॉडल दिव्या पाहुजा का 11 दिन बाद मिला शव

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

हरियाणा (Gurugram) के गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा (Model Divya Pahuja) का शव पुलिस ने हत्या के 11 दिन बाद बरामद कर लिया है. हरियाणा पुलिस ने फतेहाबाद के जाखल में भाखड़ा नहर से शव बरामद किया है. 2 जनवरी की देर रात एक होटल में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या हुई थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 6 को अब तक गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने क्या बताया?

गुरुग्राम के क्राइम एसीपी वरुण दहिया ने बताया, "दिव्या पाहुजा की हत्या के मामले में तकरीबन सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. सिर्फ एक आरोपी रवि बांगा अभी फरार है जो दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी को लेकर कार में गया था और उसकी धर-पकड़ के लिए लगातार गुरुग्राम की पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है."

एसीपी क्राइम ने फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है.

बता दें कि इस हत्या कांड के मुख्य आरोपी अभिजीत और उसके साथियों को पुलिस गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज चुकी है.

पुलिस के मुताबिक, बलराज गिल और रवि बंगा दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी को लेकर पटियाला गए थे और पटियाला की भाखड़ा केनाल में डेड बॉडी को फेंक दिया था. इसके गाड़ी पटियाला में खड़ी करके दोनों फरार हो गए थे. पहले वो भिवानी गए. उसके बाद जयपुर, उदयपुर होते हुए कानपुर गए. जहां से दोनों आरोपी विदेश भागने की फिराक में थे.

बलराज गिल गिरफ्तार, पूछताछ में कई बड़े खुलासे

आरोपी बलराज को हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार, 12 जनवरी को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी अभिजीत के एक साथी प्रवेश को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने आरोपी बलराज और रवि पर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है. दोनों के खिलाफ 10 जनवरी को लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था.

आरोपी बलराज गिल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो और मुख्य आरोपी अभिजीत कॉलेज के समय के दोस्त हैं और हिसार साथ पढ़ते थे. आरोपी अभिजीत ने बलराज और रवि को फोन करके बुलाया था.

आरोपी बलराज ने बताया कि वो रवि के साथ BMW गाड़ी में दिव्या पाहुजा के शव को लेकर 2 जनवरी की रात को गुरुग्राम से निकला था और 3 जनवरी की सुबह पटियाला से निकलकर शव को भाखड़ा नहर में फेंक दिया था.

बलराज ने आगे बताया कि पुलिस से बचने के लिए वो गाड़ी को पटियाला बस स्टैंड पर खड़ी करके फरार हो गए. बलराज के मुताबिक, वो रवि के साथ कानपुर से ट्रेन के जरिए कोलकाता गया था. कोलकाता पहुंचकर दोनों अलग हो गए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं पुलिस ने आरोपी प्रवेश के कब्जा से 01 पिस्टल और जिन्दा कारतूस बरामद किया है. वहीं 02 पिस्टल और 40 जिन्दा कारतूस उसकी निशानदेही पर दिल्ली से बरामद किए गए हैं. आरोपी प्रवेश के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, मादक पदार्थ रखने, अवैध हथियार रखने जैसे अपराधों के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.

3 जनवरी को मिली थी पुलिस को हत्या की सूचना

पुलिस को 3 जनवरी को दिव्या पाहुजा की हत्या की सूचना मिली थी. इसके बाद मृतका की बहन की शिकायत पर गुरुग्राम के सेक्टर-14 थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 जनवरी को ही मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह सहित उसके साथी हेमराज और ओम प्रकाश को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया था. वहीं वारदात में इस्तेमाल हथियार छुपाने में मदद करने वाली एक अन्य आरोपी महिला आरोपी मेघा को 8 जनवरी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था.

(इनपुट- परवेज खान)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT