ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉडल दिव्या पाहुजा का शव हत्या के 11 दिन बाद नहर से बरामद, यहां तक कैसे पहुंची पुलिस?

Divya Pahuja Murder: हत्या का आरोपी बलराज गिल ने ये कबूल किया था कि उसने पाहुजा की हत्या के एक दिन बाद 3 जनवरी को उसके शव को पंजाब में एक नहर में फेंक दिया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Divya Pahuja Murder: मॉडल दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा (Haryana) की एक नहर में मिला है. दिव्या पाहुजा की पिछले हफ्ते गुड़गांव के एक होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने कहा कि शव को पंजाब में भाखड़ा नहर में फेंक दिया गया था और वह बहकर पड़ोसी राज्य में चला गया था. शव को गुरुग्राम पुलिस की एक टीम ने हरियाणा के जाखल से बरामद किया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने पाहुजा के परिवार को तस्वीरें भेजीं, जिन्होंने उसके शव की पहचान की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहां मिला दिव्या का शव?

फतेहाबाद के जाखल इलाके में कुंदनी हेड पर दिव्या पाहुजा का शव बरामद किया गया. आज सुबह से पटियाला की एनडीआरएफ टीम और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने सर्च अभियान चलाया हुआ था.

गुरुग्राम पुलिस इस पूरे मामले को लेकर दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. जिसमें दिव्या के शव की बरामदगी को लेकर पूरी जानकारी देगी, साथ ही आरोपी बलराज गिल की पूछताछ का भी खुलासा करेगी.

फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी ने बताया कि...

"शव मिलने के बाद पाहुजा के परिजनों को सूचित कर दिया गया था, वे भी पहुंच गये हैं. जिन्होंने उसके शव की पहचान कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."

फतेहाबाद के जाखल इलाके के डीएसपी शमशेर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा...

"दिव्या के शव को टोहाना नागरिक अस्पताल में रखवाया जा रहा है. बॉडी की पहचान टैटू से हुई है. दिव्या के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई थी. दिव्या के शव का पोस्टमार्टम टोहाना में ही करवाया जाएगा."

आरोपी ने हत्या के बारे में क्या बताया?

आरोपियों में से एक ने 12 जनवरी को कबूल किया था कि उसने उसकी कथित हत्या के एक दिन बाद 3 जनवरी को उसके शव को पंजाब में एक नहर में फेंक दिया था. बलराज गिल, जिसे कल शाम कोलकाता हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था, जब वह फ्लाइट से विदेश जाने के फिराक में था.

पुलिस के पूछताछ के दौरान बलराज गिल ने बताया कि, उसने मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को पटियाला के एक नहर में फेंक दिया था, जो गुरुग्राम से लगभग 270 किलोमीटर दूर है.

दिव्या पाहुजा की 2 जनवरी को गुड़गांव के एक होटल में हत्या कर दी गई थी, सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे उसके शव को होटल से बाहर एक कार में खींचते हुए दिखाई दे रहे थे.

क्यों की हत्या?

27 वर्षीय दिव्या पाहु्जा को पांच लोग एक होटल के कमरे में ले गये. पुलिस ने कहा कि उसके सिर में गोली मारी गई, क्योंकि वह कथित तौर पर होटल मालिक को उसकी अश्लील तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल कर रही थी.

दिव्या पाहुजा 2016 में अपने तत्कालीन बॉयफ्रेंड और गुरुग्राम के गैंगस्टर संदीप गडोली की फर्जी मुठभेड़ में कथित संलिप्तता के लिए जेल में थी. उसे पिछले साल जून में जमानत दी गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×