Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिव्या पाहुजा को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से सिर में मारी थी गोली- पोस्टमार्टम में खुलासा

दिव्या पाहुजा को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से सिर में मारी थी गोली- पोस्टमार्टम में खुलासा

Divya Pahuja Murder: दिव्या पाहुजा की 2 जनवरी को गुरुग्राम के एक होटल में हत्या कर दी गयी थी.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>Divya Pahuja Murder: पोस्टमार्टम के दौरान सिर में मिली गोली, बिल्कुल पास से किया गया सूट </p></div>
i

Divya Pahuja Murder: पोस्टमार्टम के दौरान सिर में मिली गोली, बिल्कुल पास से किया गया सूट

फोटो- IG/divyapahuja1996

advertisement

Divya Pahuja Murder: दिव्या पाहुजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट यह साफ करती है कि मॉडल दिव्या पाहुजा को बहुत करीब से यानी प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई थी. पोस्टमार्टम के वक्त उसके सिर से एक गोली भी बरामद की गई.

गौरतलब है कि दिव्या पाहुजा की 2 जनवरी को गुरुग्राम के एक होटल में हत्या कर दी गयी थी.

हरियाणा के हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में डॉ. मोहन सिंह के नेतृत्व में चार डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद बॉडी पाहुजा के परिवार को सौंप दी गयी. परिजन बॉडी को गुरुग्राम ले गए हैं, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.

दिव्या पाहुजा हत्याकांड में अबतक क्या कुछ हुआ?

2 जनवरी को 27 वर्षीय पूर्व मॉडल पाहुजा की कथित तौर पर सिटी प्वाइंट होटल के मालिक अभिजीत सिंह (56) ने गुरुग्राम में हत्या कर दी थी. हत्या के ग्यारह दिन बाद शनिवार को उसका शव हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में एक नहर में मिला.

पुलिस के अनुसार, अभिजीत सिंह ने दावा किया कि दिव्या पाहुजा उसे अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रही थी, जिसके कारण उसने हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि वे सिंह के दावों की पुष्टि कर रहे हैं और आगे की जांच जारी है.

अब तक, पुलिस ने हत्या के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है- अभिजीत सिंह, हेमराज, ओम प्रकाश, मेघा फोगाट और बलराज गिल. एक संदिग्ध रवि बंगा, जिसने कथित तौर पर शव को बीएमडब्ल्यू कार में ले जाने में मदद की थी. रवि बंगा फिलहाल फरार है.

सात साल जेल में रह चुकी दिव्या पाहुजा

दिव्या पाहुजा को मुंबई में अपने साथी गैंगस्टर संदीप गंडोली के फर्जी एनकाउंटर की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसने गुरग्राम पुलिस और गंडोली के विरोधी गैंग को इस फेक एनकाउंटर में मदद की थी.

मुंबई पुलिस ने गुरग्राम पुलिस के पांच पुलिसकर्मियों, पाहुजा, उसकी मां और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. बॉम्बे हाई कोर्ट ने पिछले साल जून में पाहुजा को जमानत दे दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT