Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CCTV: देखिए कैसे हथियारबंद लुटेरों से भिड़ गए दिलेर बुजुर्ग कपल 

CCTV: देखिए कैसे हथियारबंद लुटेरों से भिड़ गए दिलेर बुजुर्ग कपल 

घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्‍व‍िंट हिंदी
क्राइम
Published:
घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
i
घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

advertisement

तमिलनाडु में एक बुजुर्ग दंपति ने बहादुरी की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसे देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. घर में लूटपाट करने घुसे दो हथियारबंद लुटेरों का दंपति ने न सिर्फ जांबाजी से मुकाबला किया, बल्कि उनकी पिटाई करके उन्हें उल्टे पांव भागने को मजबूर भी कर दिया. ये पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. अब इस घटना का फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दबे पांव आए लुटेरे ने जानलेवा हमला किया

घटना 11 अगस्त को रात 9 बजे तमिलनाडु में तिरुनेलवेली जिले के कल्यानीपुरम गांव में हुई. वीडियो में दिख रहा है कि 70 वर्षीय शानमुगवेल अपने घर के बाहर एक मेज के सामने कुर्सी पर बैठे हैं. अचानक उनके पीछे से एक नकाबपोश लुटेरा धीरे-धीरे चुपके से उनके करीब पहुंचता है और एक कपड़ा उनकी गर्दन पर लपेटकर उनका दम घोंटने की कोशिश करता है. बुजुर्ग खुद को छुड़ाने के लिए जद्दोजेहद करता है. इतने में उनकी पत्नी, 65 वर्षीय सेंथामारई दौड़ती हुई घर से बाहर आती है. उसी समय, फुटेज में एक और नकाबपोश लुटेरा पीछे से आता हुआ दिखाई देता है.

लुटेरों के हमले का दिया मुंहतोड़ जवाब

अगले 45 सेकंड में, बुजुर्ग दंपति जबरदस्त बहादुरी दिखाते हैं. बुजुर्ग की पत्नी ने सूझबूझ से काम लिया. वह दरवाजे पर रखी चप्पलें उठती हैं और एक-एक करके लुटेरों पर फेंकने लगती है. इस बीच लुटेरा उनके पति का गला घोंटने की कोशिश में लगा रहता है. इस बीच, बुजुर्ग किसी तरह खुद को छुड़ा लेते हैं और दूसरे लुटेरे पर वार करते हैं. जैसे ही चप्पल लुटेरे को लगी, वह लड़खड़ाता है और बुजुर्ग अपनी कुर्सी से गिर जाते हैं. वे तुरंत उठते हैं, और एक प्लास्टिक की कुर्सी उठाकर लुटेरों पर दे मारते हैं.

बुजुर्गों के जवाबी हमले से सकपकाए लुटेरे इसके बाद दरांती निकाल लेते हैं, और दंपति पर वार करने के लिए तैयार तैयार हो जाते हैं.

जवाबी हमले से घबराकर भागे लुटेरे

लेकिन इससे पहले कि लुटेरे दरांती से वार कर पाते, शानमुगवेल और उनकी पत्नी ने उन पर फर्नीचर फेंकना शुरू कर दिया. वहां रखी कुर्सियां, स्टूल और वो सब कुछ जो उन्हें अपने आसपास मिला, वे उठाकर लुटेरों पर फेंकने लगे. इतने में एक लुटेरा पीछे हट जाता है, जबकि दूसरा दरांती ताने रहता है और दंपति को धमकी देता है.
लेकिन इस दिलेर दंपति ने हिम्मत नहीं जारी. शनमुगवेल और उनकी पत्नी दोनों एक के बाद एक कुर्सी उसके ऊपर फेंक कर मारते हैं, यहां तक
कि वे लुटेरे के सिर पर एक प्लास्टिक के स्टूल से ऐसे वार करते हैं कि उसका पाया टूट जाता है. इसके बाद भी वो उस टूटे हुए पाये से दरांती से वार कर रहे लुटेरे से मुकाबला करते हैं.
आखिरकार दंपति की दिलेरी से घबराए हुए लुटेरों के पास वहां से भागने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा.

ये भी पढ़ें - बिहार: एक और मॉब लिंचिंग, अफवाह के बाद भीड़ बनी ‘हैवान’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT