advertisement
बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) मंगलवार, 7 नवंबर की देर रात करीब 12 बजे नोएडा के थाना सेक्टर 20 पहुंचे. वे करीब ढाई से तीन घंटे तक थाने में मौजूद रहे. पुलिस ने उनसे बरामद हुए सांपों, जहर सप्लाई को लेकर पूछताछ की और सुबह 3 बजे छोड़ दिया.
एल्विश यादव ने इस केस में लगे सभी आरोपों को एक सिरे से नकार दिया है. देर रात करीब तीन बजे के आसपास एल्विश यादव गुरुग्राम के लिए निकल गए थे.
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी हरीश चंदर ने पुष्टि की है कि देर रात बयान दर्ज कराने के लिए एल्विश यादव सेक्टर-20 थाने में आए थे. इस दौरान डीसीपी, एसीपी और इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर मौजूद रहे.
बता दें कि तीन नवंबर को BJP सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल (PFA) के गौरव गुप्ता ने नोएडा के थाना-49 में एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. उनसे 9 सांप और 20 मिलीलीटर वेनम (जहर) बरामद हुआ था.
5 नवंबर को कोटा (राजस्थान) पुलिस ने एल्विश को चेकिंग के दौरान रोका और पूछताछ के बाद छोड़ दिया था. बता दें कि एल्विश पर सेक्टर-49 थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. लेकिन बाद में इस केस की जांच सेक्टर-20 थाने को ट्रांसफर कर दी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)