Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में 30 साल से एक साथ 3 जगह सरकारी नौकरी कर रहा था शख्स,फरार 

बिहार में 30 साल से एक साथ 3 जगह सरकारी नौकरी कर रहा था शख्स,फरार 

ये बात सामने आने के बाद किशनगंज के एक थाने में इस अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
बिहार में 30 साल से एक साथ 3 जगह नौकरी कर रहा था शख्स, अब फरार
i
बिहार में 30 साल से एक साथ 3 जगह नौकरी कर रहा था शख्स, अब फरार
(फोटो: क्विंट)

advertisement

एक तरफ देशभर में रोजगार को लेकर प्रदर्शन से लेकर आंदोलन चलाए जा रहे हैं तो दूसरी बिहार से ये अजब-गजब मामला सामने आया है. बिहार सरकार के तीन अलग-अलग विभागों में काम कर रहा एक (इंजीनियर) शख्स पिछले 30 साल से तीनों विभागों से सैलरी भी हासिल कर रहा था. ये बात सामने आने के बाद किशनगंज के एक थाने में इस अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है.

3 पदों पर साथ-साथ करता था काम

पटना के पुनपुन के रहने वाले सुरेश राम को पहली बार 20 फरवरी, 1988 को पटना स्थित राज्य सड़क निर्माण विभाग में बतौर सहायक इंजीनियर नियुक्त किया गया था. अगले साल उसे जल संसाधन विभाग में नौकरी मिल गई, जहां उसने 28 जुलाई, 1989 को उसी शहर में कार्यभार संभाला. इसके बाद सुरेश को उसी साल जल संसाधन विभाग में भी नौकरी मिल गई और उसे सुपौल जिले के भीम नगर में नियुक्ति दी गई.

आरोप है कि सुरेश तीन-तीन पदों पर एक साथ कार्य कर रहा था और उसे संबंधित विभाग से समय-समय पर पदोन्नति भी मिलती रही. इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ, जब वित्त विभाग द्वारा नई वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (सीएफएमएस) के तहत सरकारी कर्मचारी का वेतन और दूसरे कामों की जानकारी के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और जन्मतिथि डाली गई.

फरार हो गया आरोपी

फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद सुरेश को राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जब सभी प्रमाणपत्रों के साथ बुलाया तो वह फरार हो गया. सुरेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

सुरेश इस समय किशनगंज के भवन निर्माण विभाग में बतौर इंजीनियर कार्यरत है. जल संसाधन विभाग के अंतर्गत पूर्वी तटबंध भीमनगर (जिला सुपौल) व इसह विभाग में अवर प्रमंडल बेलहर (जिला बांका) में सहायक अभियंता है.

चार सदस्यीय टीम कर रही है तलाश

किशनगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने शनिवार को कहा कि इंजीनियर सुरेश राम के खिलाफ किशनगंज स्थित भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मधुसूदन कुमर कर्ण के लिखित आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फरार इंजीनियर को गिरफ्तार करने के लिए अनमुंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम बनाई गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

सूत्रों का कहना है कि 30 साल से कार्यरत सुरेश कुछ ही दिनों बाद सेवानिवृत्त भी होने वाला था.­­

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT