Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली डबल मर्डर केस:फैशन डिजाइनर की हत्या की बात 3 लोगों ने कबूली

दिल्ली डबल मर्डर केस:फैशन डिजाइनर की हत्या की बात 3 लोगों ने कबूली

माला लखानी का शव उसके बेडरूम में पाया गया, जबकि नौकर का शव लिविंग रूम से बरामद हुआ.

क्‍व‍िंट हिंदी
क्राइम
Updated:
फैशन डिजाइनर माला लखानी का शव उनके घर से मिला
i
फैशन डिजाइनर माला लखानी का शव उनके घर से मिला
(फोटो:ANI)

advertisement

दिल्ली के वसंत कुंज में बुधवार देर रात एक फैशन डिजाइनर और उनके नौकर की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों के शव फैशन डिजाइनर के घर से बरामद हुए हैं. इस मामले में अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है. लूट के इरादे से डिजाइनर और उसके नौकर की हत्या उसी के यहां काम करने वाले दर्जी ने अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया.

हत्या के बाद थाने पहुंचकर किया सरेंडर

दिल्ली पुलिस ने बताया कि देर रात करीब 2:45 बजे, 3 लोग पुलिस स्टेशन आए और बताया किया कि उन्होंने हत्या की है. उनके दावे की सच्चाई जानने के लिए पुलिस तुरंत मौका ए वारदात पर पहुंची. वहां घर की मालकिन माला लखानी और उसके नौकर बहादुर का खून से लथपथ शव पड़ा था.

हत्या में गिरफ्तार तीनों आरोपी(फोटो: ANI)
दिल्ली पुलिस के मुताबिक माला लखानी अपने घर में बुटीक चलाती थी, जहां कपड़ों की कटिंग और स्टिचिंग का काम होता है. मुख्य आरोपी राहुल अनवर वहां टेलर मास्टर के तौर पर काम करता था. उसने अपने दो साथियों रहमत और वसीम के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. हत्या के बाद उन्होंने घर से कीमती सामान लूटा और माला की कार लेकर वहां से फरार हो गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार की देर रात दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में 53 वर्षीय फैशन डिजाइनर माला लखानी और उनके 50 वर्षीय नौकर बहादुर का शव उनके घर से बरामद हुआ. माला और बहादुर के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

दिल्ली पुलिस ने हत्या के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लखानी का शव उसके बेडरूम में पाया गया, जबकि बहादुर का शव लिविंग रूम से बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें - अयोध्या:शिवसेना-VHP के कार्यक्रम से मुस्लिम डरे,शहर छोड़ने की धमकी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Nov 2018,10:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT