advertisement
दिल्ली के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ की खबर है. दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीएसपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार हुए लोगों में दो पंजाब और तीन कश्मीर से हैं. इनसे हथियार भी बरामद किए गए हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उन्हें नार्को टेररिज्म के लिए ISI से जुड़े हुए थे, अभी तक आतंकी संगठन के नाम की पुष्टि नहीं हुई है
((ये खबर अपडेट की जा रही है))
प्रतिबंधित संगठनों के साथ कथित संबंध रखने वाले 5 लोगों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शकरपुर क्षेत्र में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. सोमवार को पुलिस ने कहा कि इनमें से 2 लोग शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या के मामले में भी कथित रूप से शामिल थे. संधू को पंजाब में आतंकवाद से लड़ने के लिए सम्मानित किया गया था. गिरफ्तार किए गए लोगों के समूहों का अभी पता नहीं लगाया जा सका है. इनकी पहचान कश्मीर के शब्बीर अहमद, अयूब पठान, रियाज राथर और पंजाब के गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह के रूप में हुई है. पंजाब के इन दोनों पर आरोप है कि वे संधू की हत्या में शामिल थे.
स्पेशल सेल के डीसीपी पी.एस. कुशवाह ने कहा,"इन लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. इनके पास हथियार समेत कई प्रतिबंधित चीजें बरामद की गईं हैं." 16 अक्टूबर को पंजाब के तरनतारन जिले में भिखीविंड हाउस में संधू को बाइक सवार नकाबपोश लोगों ने गोलियों से भून डाला था.
कुशवाहा ने कहा कि फिलहाल चल रहे प्रदर्शनों से इस मामले का कोई कनेक्शन नही है. इसके अलावा पुलिस राजधानी दिल्ली में इनकी उपस्थिति के पीछे का मकसद पता लगा रही है. इन लोगों से स्पेशल सेल की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है.
इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित सिमी के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जिसकी छेड़खानी और गैरकानूनी गतिविधियों के मामलों में साल 2001 से ही तलाश थी.
पुलिस ने कहा, अब्दुल्ला दानिश सिमी के सबसे वरिष्ठ कैडर में से एक है. पिछले 25 सालों में उसने कथित तौर पर कई मुस्लिम युवकों को गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाया है. दानिश 58 साल का है और वह उत्तर प्रदेश के मऊ का रहने वाला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)