Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अर्जुन अवॉर्डी जगदीश सिंह भोला को ड्रग रैकेट में 12 साल की सजा

अर्जुन अवॉर्डी जगदीश सिंह भोला को ड्रग रैकेट में 12 साल की सजा

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हो पंजाब के पूर्व डीएसपी जगदीश सिंह भोला को ड्रग्स रैकेट मामले में 12 साल की सजा

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
ड्रग माफिया जगदीश सिंह भोला का फाइल फोटो
i
ड्रग माफिया जगदीश सिंह भोला का फाइल फोटो
null

advertisement

पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके पंजाब के पूर्व डीएसपी जगदीश सिंह भोला को ड्रग्स रैकेट के मामले में 12 साल की सजा सुनाई गई है. रुस्तम-ए-हिंद और भारत केसरी जैसी उपाधि जीत चुके जगदीश सिंह को तीन अलग-अलग मामलों में 12, 10 और 2 साल की सजा हुई. ये सभी सजाएं एक साथ चलेंगी. जगदीश सिंह को ये सजा मोहाली में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सुनाई.

भोला पर ड्रग्स तस्करी के कुल 7 केस चल रहे थे जिनमें से 4 में उसे बरी किया गया तो वहीं 3 में सजा सुनाई गई. भोला जेल में 6 साल की सजा काट चुका है तो उसे अब 6 साल और जेल में रहना है. हालांकि भोला के वकील ने इस मामले को पंजाब और हरियाणा कोर्ट तक ले जाने की बात कही.

इस ड्रग केस में कुल 74 लोग आरोपी थे जिनमें से भोला समेत 49 कोर्ट के सामने फैसले के लिए मौजूद रहे. इनमें से कुछ को सजा सुनाई गई तो वहीं कई लोगों को बरी कर दिया गया.

2013 में पुलिस ने पकड़ा था ड्रग रैकेट

ये मामला साल 2013 का है जब पंजाब पुलिस ने राज्य में चल रहे ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया था. पुलिस ने हेरोइन, इंटॉक्सिकटिंग पाउडर और हाइड्रो क्लोराइड समेत 1.91 करोड़ कैश और विदेशी मुद्र जब्त की थी.

भोला उस वक्त पंजाब पुलिस में डीएसपी था लेकिन ड्रग रैकेट से उसके संबंधों का खुलासा होने के बाद 2012 में उसे सर्विस से बर्खास्त कर दिया था. भोला की देखरेख में ही कई तरह के अवैध कैमिकल ड्रग हिमाचल प्रदेश की अवैध फैक्ट्रियों में भेजे जाते थेॉ जहां पर ‘Ice’ जैसे खतरनाक ड्रग्स बनाए जाते थे जिन्हें बाद में यूरोप, कनाडा और अमेरिका के बाजार में बेचा जाता था. आपको बता दें कि इस मामले में पंजाब में अकाली सरकार में मंत्री रहे बिक्रम मजीठिया का भी नाम आया था लेकिन बाद में उन्हें बरी कर दिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Feb 2019,09:50 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT