Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AMU के 14 छात्रों पर देशद्रोह का केस दर्ज, BJP पर लगाया आरोप

AMU के 14 छात्रों पर देशद्रोह का केस दर्ज, BJP पर लगाया आरोप

एक बार फिर एएमयू चर्चा में है, इस बार आरोप है कि यहां देश विरोधी नारे लगाए गए

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
एएमयू छात्रों ने बीजेपी पर लगाया जानबूझकर साजिश का आरोप
i
एएमयू छात्रों ने बीजेपी पर लगाया जानबूझकर साजिश का आरोप
(फोटो: क्विंट)

advertisement

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में है. भारत के खिलाफ नारेबाजी को लेकर यहां बवाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यहां देश के खिलाफ नारेबाजी के आरोप में करीब 14 छात्रों पर देशद्रोह के मामले में केस दर्ज किया गया है. मंगलवार को मामला काफी बढ़ गया और हालात काबू से बाहर होने लगे. जिसे देखते हुए यहां तुरंत इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई.

यूनिवर्सिटी में फोर्स

देश विरोधी नारे लगने पर शुरू हुए विवाद के बाद तुरंत पूरे एएमयू परिसर को पुलिस ने घेर लिया. पुलिस के अलावा यहां पैरामिलिट्री फोर्स की एक टुकड़ी को भी तैनात किया गया. पूरी यूनिवर्सिटी को छावनी में तब्दील कर दिया गया. यहां होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए. जानकारी के मुताबिक यहां 50 से ज्यादा छात्रों को हिरासत में लिया गया है.

जिन 14 छात्रों पर मुकदमा दर्ज हुआ है उनमें से एक छात्र मशकूर का कहना है कि वो घटना के वक्त दिल्ली में मौजूद था. मशकूर का कहना है कि मैं जामिया मिल्लिया के प्रोटेस्ट का समर्थन करने दिल्ली आया था. मेरा नाम इसलिए एफआईआर में दर्ज है क्योंकि बीजेपी के लोगों से मेरी पुरानी दुश्मनी है. 

पाक समर्थन में नारे लगाने का आरोप

एएमयू के कुछ छात्रों पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि एएमयू छात्रसंघ ने मंगलवार को सोशल साइंस फैकल्टी के कॉन्फ्रेंस हॉल में कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की बैठक बुलाई थी, इस कार्यक्रम में एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को भी इनवाइट किया गया था. लेकिन ओवैसी को बुलाए जाने पर हिंदू संगठन के छात्रों ने इसका विरोध किया. इसके बाद छात्रों में झड़प हुई और बवाल शुरू हो गया. आरोप है कि इसी दौरान कुछ छात्रों ने पूरे परिसर में घूमकर देश विरोधी नारे लगाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इससे पहले दिल्ली के जेएनयू यूनिवर्सिटी में इसी तरह का एक मामला सामने आया था. जिसमें कन्हैय्या कुमार सहित कई छात्रों पर देश विरोधी नारे लगाने का आरोप लगाया गया और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ. मामले की फाइल अभी दिल्ली सरकार के पास है

मीडिया के साथ झड़प

एएमयू में हुए इस विवाद से ठीक पहले रिपब्लिक टीवी के पत्रकारों के साथ सेक्यॉरिटी अधिकारियों की जमकर बहस हुई. ये टीवी पत्रकार यहां होने वाले इवेंट को कवर करने पहुंचे थे, लेकिन सेक्यॉरिटी देख रहे एक अधिकारी ने उन्हें वहीं रोक लिया और परमिशन लाने को कहा. जिस पर काफी बवाल भी हुआ. इस दौरान टीवी चैनल के कैमरे पर भी हाथ लगाया गया.

एएमयू में हुए विवाद के बाद वहां इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी, जिसे गुरुवार दोपहर 2 बजे तक बंद रखा जाएगा. जानकारी के मुताबिक हालात पर फिलहाल काबू पा लिया गया है. लेकिन ऐतिहातन यहां पुलिस बल मौजूद है और अगर सब ठीक रहा तो इंटरनेट सेवा शुरू कर दी जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT