advertisement
गोरखपुर(Gorakhpur) में मारे गए कानुपर के कारोबारी मनीष गुप्ता(Manish Gupta) मामले में निलंबित और फरार चल रहे है पुलिसकर्मियों पर इनाम घोषित किया गया है. गोरखपुर पुलिस के इन 6 पुलिसकर्मियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
इनमे इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह, एसआई अक्षय मिश्र,एसआई विजय यादव, एसआई राहुल दुबे,हेड कांस्टेबल कमलेश और कांस्टेबल प्रशांत शामिल है.
बता दें, गोरखपुर के एक होटल में पुलिस की दबिश के बाद मनीष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. आरोप है कि गोरखपुर की थाना रामगढ़ की पुलिस रात करीब 12:30 बजे थाने के एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी होटल पहुंचे. पुलिस ने मनीष गुप्ता के कमरे की चैकिंग की.मनीष अपने तीन दोस्तों के साथ ठहरे थे.
मनीष के दोस्त अरविंद ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के नाम पर हमसे आईडी कार्ड दिखाने के लिए बोला, इस पर मनीष ने देर रात की जांच पर सवाल उठाए, तो पुलिसवाले आक्रोशित हो गए. और मनीष को इतना पीटा की उसकी जान चली गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)