advertisement
हरियाणा (Haryana) के सोनीपत में राई थाना क्षेत्र के गांव झुंडपुर-टांडा औद्योगिक क्षेत्र में चोरी के आरोप में एक युवक को खंभे से बांधकर रातभर पीटा गया. रात भर बंधक बनाए रखने के बाद सुबह होने पर युवक को खंभे से ही बंधा छोड़कर और उसके चाचा को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी वहां से भाग गए. इसके बाद बंधक बनाए गए युवक को गंभीर हालत में घर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
टांडा गांव के रहने वाले सतपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा अशोक शुक्रवार शाम को औद्योगिक क्षेत्र में अपने चाचा सिकंदर की चाय की दुकान पर गया था. अशोक हलवाई व पेंट का काम करता था. सिकंदर की दुकान से अशोक को झुंडपुर गांव के दो युवकों ने जबरन उठा लिया. उन्होंने अपने अन्य चार साथियों को बुलाया और वो अशोक पर चोरी करने का आरोप लगाने लगे. इसके बाद उन्होंने अशोक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.
रात 10 बजे आरोपियों ने अशोक को बिजली खंभे से बांध दिया गया और उसके चाचा सिकंदर को भी बंधक बना लिया.
बता दें कि हमलावर युवकों का औद्योगिक क्षेत्र में ढाबा है. उनका आरोप था कि अशोक ढाबे पर चोरी करने की नीयत से गया था. हमलावर रात को करीब तीन बजे तक रुक-रुककर लाठी-डंडों से उसे पीटते रहे.
उसके बाद हमलावर युवकों ने रात करीब तीन बजे अशोक को खंभे से बंधा छोड़कर और सिकंदर को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए. उनके जाने के बाद चाचा सिकंदर ने अशोक को खंभे से खोला और उसे घर ले जाया गया. उसकी हालत काफी गंभीर हो चुकी थी. डॉक्टर को बुलाया गया, जिसने उसे मृत घोषित कर दिया.
इनपुट- नरेश मजोका
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)