Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Haryana Nuh Violence: होमगार्ड गुरसेव ने जान गंवाई, मां पूछ रहीं- 'बच्चों का क्या होगा'

Haryana Nuh Violence: होमगार्ड गुरसेव ने जान गंवाई, मां पूछ रहीं- 'बच्चों का क्या होगा'

Haryana Violence: घटना के वक्त गुरसेव ड्यूटी पर थे और पुलिस टीम के साथ गुरुग्राम से मेवात जा रहे थे.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
<div class="paragraphs"><p>होमगार्ड गुरसेवक सिंह</p></div>
i

होमगार्ड गुरसेवक सिंह

(Photo- Accessed By Quint Hindi)

advertisement

Haryana Violence: हरियाणा के नूंह में सोमवार, 31 जुलाई को धार्मिक जुलूस के दौरान भड़की हिंसा में दो होमगार्ड जवानों की मौत हो गयी. इसमें फतेहाबाद के फतेहपुरी गांव के निवासी होमगार्ड जवान गुरसेव सिंह (32) भी शामिल हैं.

कब हुई घटना?

घटना के वक्त गुरसेव ड्यूटी पर थे और पुलिस टीम के साथ गुरुग्राम से मेवात जा रहे थे. इसी दौरान दंगाइयों ने गाड़ी पर पथराव व फायरिंग कर दी, जिसमें गुरसेव शहीद हो गये. हालांकि, गंभीर हालत में गुरसेवक को सोहना के सर्वा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया.

परिवार में अकेले कमाने वाले थे गुरसेव

गुरसेव सिंह के पिता सेंसी सिंह किसान हैं, जबकि मां गृहणी हैं. घटना की सूचना मिलते ही परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मां को इंतजार है कि उनका बेटा वापस आएगा. मां ने कहा, "वो अकेले घर चलाने वाला था, अब जब वो नहीं रहा तो हरा चारा कौन लाएगा? उसके बच्चों का क्या होगा, हमें नहीं पता था कि सेवक एक दिन इस प्रकार चला जाएगा."

होमगार्ड गुरसेव का विवाह कुछ साल पहले पंजाब के मुनका में हुआ था. उनके दो बच्चे हैं, बेटी 6 साल और बेटा 4 साल का है.

'2 बजे हुई थी आखिरी बार बात'

गुरसेव की पत्नी ने बताया कि सोमवार को उनसे बात हुई थी, उसके बाद से वो लगातार फोन कर रही थी लेकिन बात नहीं हुई. उन्होंने कहा, "बुधवार (2 अगस्त) को बरेटा में रिश्तेदार के यहां जागरण में जाना था. गुरसेव मोबाइल में ट्रेन की टिकट देख रहे थे. उनसे 12 से 2 बजे तक कई बार इसी को लेकर बात हो रही थी."

गुरसेव जाने को लेकर चिंता में थे और कह रहे थे कि ट्रेन लेट है, बाइक पर चले जाना. फिर 2 बजे के आसपास जब अंतिम बार बात हो रही थी तो, पीछे से किसी ने आकर पूछा मोबाइल में क्या कर रहे हो? गुरसेव ने उन्हें ट्रेन की सीटें देखने की बात बताई तो, दूसरे शख्स ने उनसे गलत तरीके से बोलते हुए मोबाइल छीन लिया और फिर उनसे बात नहीं हुई. मैं लगातार फोन कर रही थी, लेकिन कोई फोन नहीं उठा.
मृतक होमगार्ड गुरसेव की पत्नी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'कोई बता दे कि मेरे पति के साथ क्या बीती?'

परिजनों के अनुसार, गुरसेव अंतिम बार 24 जुलाई को घर से ड्यूटी पर गये थे. उसके बाद से घर नहीं लौटे. उनकी पत्नी ने कहा, "अब तो कोई बता दे कि मेरे पति के साथ क्या बीती?"

गुरुग्राम में हुई थी अस्थाई पोस्टिंग

जानकारी के अनुसार, गुरसेव सिंह 10 वर्ष पहले होमगार्ड में तैनात हुए थे. फिलहाल वो फतेहाबाद जिले में ही तैनात थे. लेकिन 7 जुलाई को ही उन्हें अस्थाई रूप से गुरुग्राम भेजा गया था. उनकी वहां पर खेड़की दौला थाने में पोस्टिंग थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Aug 2023,11:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT