Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान में पिछले साल रेप के सबसे ज्यादा मामले आए सामने- NCRB रिपोर्ट

राजस्थान में पिछले साल रेप के सबसे ज्यादा मामले आए सामने- NCRB रिपोर्ट

NCRB डेटा में राजस्थान के बाद उत्तर प्रदेश रेप के मामले में दूसरे नंबर पर है

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
<div class="paragraphs"><p>रेप केस</p></div>
i

रेप केस

(फोटो: Lijumol Joseph/The Quint)

advertisement

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ( National Crime Record Bureau) के 2020 के आंकड़े राजस्थान (Rajasthan) के लिए बिल्कुल अच्छे नहीं रहे. NCRB के आंकड़ों से पता चला है कि राजस्थान में देश में सबसे ज्यादा रेप (Rape) के मामले दर्ज किए गए हैं.

हालांकि इसमें उत्तर प्रदेश का भी कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा और वो रेप के मामलों में राजस्थान के बाद दूसरे नंबर पर है.

2020 में राजस्थान में रेप के 5,310 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि में उत्तर प्रदेश 2,769 मामले दर्ज हुए. तीसरा और चौथा नंबर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का रहा जहां 2,339 और 2,061 रेप के मामले दर्ज हुए.

महिलाओं के खिलाफ अपराध में गिरावट

रेप के मामलों में टॉप करने के बावजूद राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में लगभग 16% की गिरावट देखी गई है. इसमें ये राज्य 34,535 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है. सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 49,385 और पश्चिम बंगाल में 36,439 मामले दर्ज किए गए हैं.

राजस्थान में कुल रेप सर्वाइवर में से 1,279, 18 साल से कम उम्र के हैं जबकि 4,031 वयस्क हैं. आधे से अधिक रेप के मामलों में अपराधी कथित रूप से पारिवारिक दोस्त, पड़ोसी, कर्मचारी या कोई जानकर लोग ही थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SC/ST के खिलाफ अपराध बढ़ा

राजस्थान में अनुसूचित जातियों के खिलाफ होने वाले अपराध के मामले बीते तीन सालों से बढ़ ही रहे हैं जो सरकार के लिए भी चिंता का कारण है.

अनुसूचित जाति (SC) के लोगों के खिलाफ अपराधों में भी बढ़ोतरी ऐसे हुई है कि - 2018 में, राज्य ने 4,607 मामले दर्ज किए थे, जो 2019 में बढ़कर 6,794 और 2020 में 7,017 हो गए. इसमें क्राइम रेट 57.4% है.

रेप के 42% मामले झूठे पाए जाते हैं- एडीजी क्राइम

एडीजी, क्राइम, रवि प्रकाश मेहरदा ने कथित तौर पर कहा कि मुफ्त में रजिस्ट्रेशन के कारण मामलों की संख्या अधिक है. उन्होंने कहा कि रेप के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन जांच के बाद लगभग 42% झूठे आरोप पाए जाते हैं या कभी-कभी, विक्टिम और आरोपी समझौता कर लेते हैं.

एडीजी ने ये भी बताया कि यहां तक ​​कि एनसीआरबी की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि अपराध में बढ़ोतरी और पुलिस के अपराध रजिस्ट्रेशन का बढ़ना दो अलग-अलग चीजें हैं.

इस बीच, बिजेपी प्रवक्ता मुकेश पारीक ने भी कथित तौर कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में फेल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के पास ही होम डिपार्टमेंट है लेकिन वो अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Sep 2021,06:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT