Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 बिहार : सौतनों की लड़ाई से तंग आकर पति ने दूसरी पत्नी का जीभ काटा

बिहार : सौतनों की लड़ाई से तंग आकर पति ने दूसरी पत्नी का जीभ काटा

आरोप है कि दोनों सौतनें अकसर आपस में झगड़ती रहती हैं.

क्‍व‍िंट हिंदी
क्राइम
Published:
(फोटो: iStock)
i
null
(फोटो: iStock)

advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में एक पति ने सौतनों की लड़ाई में एक पत्नी की जीभ काट दी. फिलहाल घायल पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

ब्लेड से काट दी जीभ

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सरैया गांव निवासी मोहम्मद शफीक ने दो शादी की है. आरोप है कि दोनों सौतनें अकसर झगड़ती रहती हैं. करवा चौथ के दिन यानी गुरुवार को दोनों सौतन झगड़ा कर रही थीं. इसके बाद शफीक की दूसरी पत्नी मीना खातून (24) घर से बाहर निकलकर चिल्लाने लगी. इससे आक्रोशित पति ने पहले उसे कमरे में बंद कर बेरहमी से पिटाई की और आरोप है कि इसके बाद ब्लेड से जीभ काट दी.

महिला को गंभीर स्थिति में पहले सकरा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार कर उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि महिला की जीभ में गंभीर जख्म है. शरीर से खून ज्यादा निकल गया है. हालत नाजुक है.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरोपी पति गिरफ्तार

इधर, सकरा के थाना प्रभारी राजेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता की मां सकरा फरीदपुर निवासी आयशा खातून के बयान पर इस मामले की एक एफआईआर सकरा थाने में दर्ज कर ली गई है, जिसमें शफीक और उसकी पहली पत्नी अंगूरी खातून को नामजद आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार से बाहर रहता है और दो दिन पहले ही घर लौटा था. पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि पहली पत्नी को बच्चा नहीं होने पर आरोपी ने झांसा देकर मीना से निकाह किया. इसके बाद पहली पत्नी के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित करने लगा.

(इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: 3 बहनों का एक पति, सबने मिलकर मनाया करवाचौथ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT