ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला ने 14 साल में साइनाइड देकर मार डाले पति और परिवार के 5 सदस्य

परिवार के लोगों की इस तरह का मौत पर शक जॉली के पति को भाई को हुआ, जो अमेरिका  में रहता था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल के कोझिकोड जिले में पुलिस ने एक महिला को पति, सास-ससुर समेत अपने ही परिवार के छह सदस्यों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इस महिला ने 14 साल के दौरान धीरे-धीरे खाने में साइनाइड मिला कर इन लोगों को मार डाला. हत्या में कथित तौर पर शामिल महिला के दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है. ये लोग उसे साइनाइड सप्लाई करते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला ने कबूल किया गुनाह

कोझिकोड जिले के एसपी केजी साइमन ने संवाददाताओं को बताया कि कुथडई गांव की जॉली जोसेफ ने पति और परिवार के पांच सदस्यों की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है. उसने कहा है कि उसी ने परिवार के सभी छह सदस्यों की हत्या की है. हालांकि जॉली की गिरफ्तारी उसके पति रॉय थॉमस की हत्या के मामले में हुई है. पुलिस को 2011 में पोस्टमार्टम के दौरान साइनाइड देकर हत्या के सबूत मिले थे.

साइमन के मुताबिक परिवार लोगों की एक ही परिस्थिति में मौत हुई थी. इससे हमारा शक जॉली की तरफ गया. उसने हत्या की बात कबूल कर ली. जॉली के परिवार के इन परिवारों की हत्या 2002 से 2016 के बीच एक ही परिस्थिति में हुई थी. सभी सदस्यों की मौत खाना खाने के बाद हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हालांकि ये मौतें 2002 से 2016 के बीच हुई थीं. लेकिन पुलिस ने छानबीन कुछ महीनों पहले शुरू की जब अमेरिका में रहने वाले रॉय थॉमस के भाई ने उनकी मौत पर शक जताया था. 2011 में उनके कहने पर रॉय थॉमस का पोस्टमार्टम हुआ था और उनके शरीर में साइनाइड की पुष्टि हुई थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले सास और फिर ससुर की हत्या की

इसके अलावा रॉय की मां अनम्मा की साल 2002 में, उनके पिता टॉम थॉमस की साल 2008 में मौत हुई थी. चाचा मैथ्यू मंचडी की साल 2014 में और उनके चचेरे भाई शाजू की पत्नी सिली की साल 2016 में और उनकी भतीजी अल्पाइन की साल 2014 में मौत हुई थी. 14 साल की अवधि के भीतर हुई इन 6 मौतों को लोग अब तक लोग नेचुरल डेथ मानते रहे थे. लेकिन पुलिस की ओर से जॉली जोसेफ की मौत में साइनाइड के इस्तेमाल के खुलासे के बाद सनसनी फैल गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रॉय के परिजन भी इसे नेचुरल डेथ ही मानते रहे लेकिन उन्हें इन मौतों पर संदेह तब हुआ जब रॉय की मौत के बाद जॉली उनकी प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की कोशिश करने लगी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या था हत्याओं का मकसद?

पुलिस के मुताबिक जॉली ने सभी छह लोगों की हत्या की बात कबूल कर ली है. लेकिन उसने कहा कि इन सभी लोगों की हत्या उसने अलग-अलग वजहों से की. हालांकि सपंत्ति कुछ लोगों की हत्या करने की वजह रही लेकिन कुछ लोगों को उसने गुस्से और दूसरी वजहों से भी मारा.

जोसफ की सास अनम्मा थॉमस ने मटन सूप पीने के बाद उल्टी की थी और इसके बाद उनकी मौत हो गई. दरअसल अनम्मा का घर पर नियंत्रण था और जॉली उन्हें रास्ता से हटाना चाहती थी ताकि पूरा घर उसके कंट्रोल में आ जाए. इसके बाद जॉली ने ससुर को भी रास्ते से हटाया. उसे लगता था कि उसके ससुर ने अपने दूसरे बेटों को ज्यादा संपत्ति दे दी है. मां-बाप के मरने के बाद जॉली के पति के उससे रिश्ते खराब होते गए. और आखिर में जॉली ने पति की भी हत्या कर दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×