advertisement
हैदराबाद में महिला वेटेरनरी डॉक्टर की हत्या और बलात्कार मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. हैदराबाद पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द और कड़ी सजा के लिए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंपने का अनुरोध किया जाएगा.
मीडिया से बात करते हुए साइबराबाद पुलिस ने पुष्टि की है कि महिला डॉक्टर की हत्या से पहले गैंगरेप किया गया था. महिला डॉक्टर का गैंगरेप के बाद कंबल में लपेटकर गला घोट दिया. इसके बाद केरोसिन डालकर जला दिया.
पुलिस ने पकड़े गए चार लोगों की पहचान मोहम्मद आरिफ, जोलू शिवा, जोलू नवीन और चिंताकुंटा चेन्नाकेशवुलु के रूप में की है.
पुलिस के मुताबिक, महिला डॉक्टर अस्पताल गईं थीं और गुरुवार शाम घर लौट आईं थीं. इसके बाद वह शाम को पांच बजकर करीब 50 मिनट पर दूसरे क्लीनिक के लिए रवाना हुईं. उन्होंने हर रोज की तरह अपनी स्कूटी शमशाबाद टोल प्लाजा के पास खड़ी कर दी और वहां से शेयरिंग कैब ली.
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पीड़िता की छोटी बहन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि पेशे से वेटेरनरी डॉक्टर बहन ने गुरुवार रात नौ बजकर 22 मिनट पर उसे कॉल की थी और कहा था कि वह अब भी टोल प्लाजा पर है. किसी ने उससे कहा है कि उसकी स्कूटी के पहिए की हवा निकल गई है और मदद की पेशकश की है. उसने अपनी बहन को यह भी बताया था कि वह डर रही है, क्योंकि पास में एक लॉरी है और जिन्होंने उसकी मदद करने की पेशकश की थी वे गाड़ी के पास हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने रात नौ बजकर 44 मिनट पर फिर अपनी बहन को फोन किया लेकिन तब फोन बंद था. इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया.’
पुलिस ने बताया कि महिला डॉक्टर का शव हैदराबाद-बेंगलुरु नेशनल हाइवे पर एक पुलिया के पास गुरुवार को मिला, जो उस टोल प्लाजा से करीब 25 किलोमीटर दूर है, जहां वह आखिरी बार देखी गई थी.
इस बीच पुलिस ने जनता, खासकर महिलाओं को ऐसी स्थिति में इमरजेंसी नंबर का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है. प्रेस रिलीज में सीनियर सिटिजन्स से वाहन खराब होने की स्थिति में पुलिस से मदद लेने के लिए भी कहा गया है.
वहीं केंद्र ने शुक्रवार को कहा कि सभी राज्यों को परामर्श जारी किया जाएगा कि वो महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों का पता लगाने के लिए एहतियाती कदम उठाएं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि वह तेलंगाना सरकार के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं ताकि महिला की हत्या में शामिल सभी आरोपी पकड़े जाएं और उन्हें सजा दी जा सके.
उन्होंने संसद के बाहर मीडिया से कहा-
रेड्डी ने कहा कि दोषियों को पकड़ कर मृत्युदंड दिया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार की ओर से मैं राज्य सरकार के अधिकारियों से बात कर रहा हूं. तेलंगाना के डीजीपी भी मुझसे मुलाकात करेंगे. मामले में शामिल सभी लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए और किसी वकील को भी उनका केस नहीं लड़ना चाहिए.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)