advertisement
भारत में पत्रकारों के साथ होने वाली घटनाएं किसी से भी छिपी नहीं हैं. इसीलिए भारत का नाम उन देशों की लिस्ट में आता है जो पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक हैं. अब एक रिपोर्ट ने भी इस बात पर मुहर लगाई है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया का पांचवां ऐसा देश है जहां पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर अफगानिस्तान का नाम शामिल है.
'रिपोर्ट्स विदआउट बॉर्डर्स' की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि साल 2018 में दुनियाभर के 80 पत्रकारों की हत्या हुई है. भारत में 6 पत्रकारों की हत्या हुई. इसके अलावा पत्रकारों से मारपीट के भी कई मामले सामने आए. रिपोर्ट में भारतीय पत्रकारों के साथ सोशल मीडिया पर किए गए बुरे बर्ताव या फिर ट्रोलिंग, कैंपेनिंग की भी बात कही गई है. बताया गया है कि भारत के पत्रकारों को सोशल मीडिया पर जान से मारने की कई धमकियां मिलीं.
पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देशों की लिस्ट में जहां भारत का नंबर पांचवां है, वहीं इस टॉप फाइव की लिस्ट में अफगानिस्तान, यमन, सीरिया, मैक्सिको और अमेरिका जैसे देश भी शामिल हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन सभी देशों में मारे गए पत्रकार किसी भी लड़ाई या फिर बड़े विवाद में नहीं मारे गए. इनमें से ज्यादातर की हत्या कर उन्हें मारा गया. अमेरिका में भी इस साल 6 पत्रकारों की हत्या की गई. वहीं सीरिया में 11, मैक्सिको में 9 और यमन में 8 पत्रकारों को मौत के घाट उतारा गया है.
रिपोर्ट में भारत की कुछ घटनाओं का जिक्र किया गया है, जिनमें बिहार में दो पत्रकारों की कार से कुचलकर हत्या का मामला भी शामिल है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में रेत माफिया के ट्रक से पत्रकार को कुचलने की घटना का भी जिक्र है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)