Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मणिपुर सरकार को मोदी की कठपुतली कहने पर पत्रकार को जेल

मणिपुर सरकार को मोदी की कठपुतली कहने पर पत्रकार को जेल

मणिपुरी पत्रकार ने वीरेन सिंह सरकार की नीतियों पर उठाए थे सवाल 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मणिपुरी पत्रकार को सरकार और बीजेपी की आलोचना करने पर हिरासत में लिया गया
i
मणिपुरी पत्रकार को सरकार और बीजेपी की आलोचना करने पर हिरासत में लिया गया
फोटो : द क्विंट 

advertisement

मणिपुर के पत्रकार को पीएम नरेंद्र मोदी और चीफ मिनिस्टर एन बीरेन सिंह की आलोचना करने पर हिरासत में ले लिया गया है. एक महीने पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मणिपुर के पत्रकार किशोरचंद्र वांगखेम यह कहते हुए दिख रहे हैं कि एन बीरेन सिंह पीएम मोदी और आरएसएस की कठपुतली हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक किशोरचंद्र वांगखेम को हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें एनएसए के तहत एक साल तक हिरासत में रखा जाएगा.

पत्रकार ने किए थे राज्य सरकार से सवाल

पिछले दिनों फेसबुक पर अपलोड हुए एक वीडियो में वांगखेम में कथित तौर पर यह कहते देखा जा रहा है कि वह मौजूदा मणिपुर सरकार झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मना रही है. जबकि रानी झांसी की बहादुरी का मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं है. दरअसल बीरेन एम सिंह सरकार केंद्र की कठपुतली है. उसे बीजेपी नेतृत्व ने रानी झांसी की जयंती मनाने के लिए कहा था इसलिए वह यहां यह जयंती मना रही है. वीडियो क्लिप में वह कथित तौर पर सरकार से कह रहे हैं कि अगर हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाएं.

वांगखेम ने कहा कि बीरेन एम सिंह पूरी तरह केंद्र और हिंदुत्व की कठपुतली बने हुए हैं. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पत्रकार का परिवार अदालत जाने की तैयारी में

इस वीडियो के सामने आने के बाद 27 नवंबर वांगखेम को हिरासत में ले लिया गया. वांगखेम को एनएसए के तहत हिरासत में लिया गया है. वांगखेम एक स्थानीय न्यूज चैनल ISTV से जु़ड़े थे. इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने उन्हें हिरासत में लेने की निंदा की है. हालांकि ऑल मणिपुर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन से लगभग ना के बराबर समर्थन मिल रहा है.

मणिपुर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन ने कहा है कि यह रैंट वीडियो है. यह खराब पत्रकारिता वांगखेम को हिरासत में लेने के खिलाफ उनका परिवार अब अदालत जाने की तैयारी कर रहा है. उनका कहना है कि पत्रकार के खिलाफ ज्यादती हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Dec 2018,02:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT