Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका में भारतीय मूल का पूरा परिवार मृत मिला, 3 मौतें हत्या या सुसाइड- अभी साफ नहीं

अमेरिका में भारतीय मूल का पूरा परिवार मृत मिला, 3 मौतें हत्या या सुसाइड- अभी साफ नहीं

कमल परिवार मूल रूप से भारत का है जो अमेरिका में एडुनोवा नामक एक बंद हो चुकी एजुकेशन सिस्टम कंपनी चलाता था.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>काल्पनिक तस्वीर</p></div>
i

काल्पनिक तस्वीर

फोटो- istock

advertisement

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के मैसाचुसेट्स में गुरुवार, 28 दिसंबर को भारतीय मूल के एक परिवार (पति- पत्नी और उनकी किशोर बेटी) को उनकी हवेली के अंदर मृत पाया गया.

नॉरफॉक डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (DA) माइकल मॉरिससी के अनुसार, 57 वर्षीय राकेश कमल, उनकी 54 वर्षीय पत्नी टीना और उनकी 18 वर्षीय बेटी एरियाना, गुरुवार शाम को मृत पाए गए.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि प्रारंभिक जांच में इस घटना में कोई बाहरी संलिप्तता नहीं दिखती है, बल्कि यह घरेलू हिंसा की घटना की ओर इशारा करती है.

कमल परिवार मूल रूप से भारत का है जो संयुक्त राज्य अमेरिका में एडुनोवा नामक एक बंद हो चुकी एजुकेशन सिस्टम कंपनी चलाता था.

प्रारंभिक मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस को गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे परिवार के एक रिश्तेदार का फोन आया, जो कई दिनों तक उन लोगों से बातचीत न होने बाद उनका हालचाल लेने आया था.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के समय कमल परिवार के तीन सदस्य ही हवेली में रह रहे थे. वहीं लोकल अधिकारियों ने बताया कि बोस्टन से लगभग 32 किमी दूर यह डोवर क्षेत्र सुरक्षित माना जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नॉरफॉक डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मॉरिससी ने मौत के कारणों पर टिप्पणी करने से परहेज किया. लेकिन मॉरिससी ने यह उल्लेख किया कि राकेश कमल के शरीर के पास एक बंदूक पाई गई थी. उन्होंने कहा कि डीए इस भयानक घटना की असल वजह पूरी जांच के बाद बताएगा. अभी मामले की जांच चल रही है.

डीए ने मेडिकल जांच की रिपोर्ट आने तक इस पर टिप्पणी करने से परहेज किया कि उन लोगों की मौतें आत्महत्या या हत्या थीं.

मॉरिससी ने कहा, "मैं आपको केवल इतना बता सकता हूं कि घटना जिस जगह हुई वहां एक बंदूक थी, और जो लोग अंदर गए थे उन्होंने यह स्पष्ट बताया था कि परिवार के सभी तीन सदस्य मर गए थे."

डीए ने यह भी स्पष्ट बताया कि उनके घर से जुड़ी कोई पिछली पुलिस रिपोर्ट या घरेलू शिकायत नहीं थी.

The Post के अनुसार, कमल परिवार के हवेली की कीमत कथित तौर पर $5.5 मिलियन के करीब है. जिसे 2022 में बंद कर दिया गया था. रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि परिवार एक कठिन वित्तीय दौर से भी गुजर रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT