ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में डॉ. अंबेडकर के नाम पर नहीं खुली दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें इस दावे से शेयर की जा रही हैं कि अमेरिका में दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी डॉ. भीमराव अंबेडकर (BR Ambedkar) के नाम पर खुली है.

दावा : तस्वीरों के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है 'भारत देश के मसीहा डॉ .भीमराव अंबेडकर जी के नाम अमेरिका ने खोला विश्व का सबसे बडा पुस्तकालय! जय भीम जय भारत जय संविधान' (SIS.)

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें. दावा फेसबुक पर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये दावा सच है ? : नहीं, इन तस्वीरों का अमेरिका की किसी लाइब्रेरी से कोई संबंध नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तस्वीरें साल 2017 की हैं और इसमें चीन की Tianjin Binhai लाइब्रेरी दिख रही है.

  • द क्विंट की पड़ताल में हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि यूनाइटेड स्टेट्स में डॉ. अंबेडकर के नाम पर कोई लाइब्रेरी है.

0

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : गूगल लेंस के जरिए सर्च करने पर हमें 'Arch Daily' नाम की वेबसाइट पर अपलोड की गई यही फोटो मिली.

  • यहां बताया गया है कि ये तस्वीरें 2017 में अपलोड की गई थीं और ये चीन की Tianjin Binhai लाइब्रेरी की हैं. हमें वेबसाइट पर ये सारी तस्वीरें मिलीं.

  • आगे बताया गया है कि ये लाइब्रेरी नीदरलेंड्स की आर्किटेक्चर कंपनी MVRDV ने लोकल आर्किटेक्ट्स के साथ मिलकर बनाई थी.

फोटो में चीन की लाइब्रेरी दिख रही है

सोर्स : Arch Daily/स्क्रीनशॉट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या खास है इस लाइब्रेरी में ? : आगे, हमें MVRDV की वेबसाइट पर वो 3 तस्वीरें मिलीं, जो वायरल पोस्ट में हैं.

  • इनमें वो पहली फोटो भी शामिल है जिसके बैकग्राउंड में एक बड़ा गोला दिखाया गया है. दूसरी फोटो में एक बड़े बुकशेल्फ के सामने दो महिलाएं दिखाई दे रही हैं और तीसरी फोटो में एक शख्स को बैठकर पढ़ते हुए दिखाया गया है.

  • वेबसाइट के अनुसार लाइब्रेरी में एक चमकदार गोलाकार सभागार और फर्श से छत तक बुक शेल्फ बने हुए हैं. इस लाइब्रेरी का उद्देश्य न केवल शिक्षा के एक केंद्र के रूप में बल्कि एक पब्लिक और सोशल प्लेस बनाना भी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज रिपोर्ट : CNN पर छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि Tianjin Binhai लाइब्रेरी बिन्हाई कल्चरल सेंटर के पांच मुख्य आकर्षणों में से एक है. इसमें वैसे ही विजुअल हैं जो वायरल पोस्ट में हैं.

  • रिपोर्ट में आगे बताया है कि लाइब्रेरी खुलने के पहले हफ्ते में 10,000 लोग यहां आए.

रिपोर्ट 21 नवंबर 2017 को पब्लिश हुई थी

सोर्स : CNN/स्क्रीनशॉट

  • TIME के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया एक वीडियो हमें मिला, जिसमें इसी लाइब्रेरी के दृश्य थे. ये वीडियो 20 नवंबर 2017 को अपलोड किया गया था. वीडियो के टाइटल से स्पष्ट हो रहा है कि ये चीन की लाइब्रेरी का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में अंबेडकर के नाम पर खुली है लाइब्रेरी ? : हमें ऐसी किसी अमेरिकी लाइब्रेरी की जानकारी नहीं मिली, जो हाल में अंबेडकर के नाम पर खुली हो.

  • हालांकि, यहां बता दें कि भारत के बाहर बनाई गई अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण अमेरिका में 14 अक्टूबर को हुआ था.

  • तकरीबन 500 लोग 19 फीट लंबे इस 'Statue of Equality' के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी : गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, अमेरिका की लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस नवंबर 2021 तक विश्व की सबसे बड़ी लाइब्रेरी थी.

निष्कर्ष : मतलब साफ है कि कुछ पुरानी तस्वीरों को दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी अमेरिका में डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर खुली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×